अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल-कृतिका हुईं अलग! यूट्यूबर ने किया बंटवारा
Armaan Malik Wives: यूट्यूबर अरमान मलिक अपने व्लॉग्स की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अब उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के बीच दरार आ गई है.

Armaan Malik Wives: यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी के बाद से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अरमान दो शादियों की वजह से ट्रोल भी होते हैं. अरमान की दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिका साथ ही रहती हैं. दोनों बहनों की तरह रहती हैं. पायल और कृतिका साथ में घर संभालने के साथ बिजनेस भी देखती हैं. मगर अब लगता है बहनों की तरह रहने वाली पायल और कृतिका के रिश्ते में दरार आ गई है. अब पायल और कृतिका के प्यार में दरार आ गई है.
पायल और कृतिका दोनों ही एक जैसे कपड़े पहनती है. दोनों अरमान के साथ कम नहीं बल्कि एक-दूसरे के साथ ज्यादा नजर आती हैं. मगर अब दोनों ने अपनी जिम्मेदारियां अलग करने का फैसला कर लिया है. इस बारे में अरमान ने खुद वीडियो में खुलासा किया है.
अरमान ने किया बंटवारा
अरमान मलिक वीडियो में कहते हैं- पायल और कृतिका अलग होना चाहती हैं. कृतिका का कहना है कि वो बिजनेस संभालेगी और पायल घर पर बच्चे संभालेगी. इसके बाद अरमान पायल से पूछते हैं- 'क्या तू बच्चे संभालने के लिए तैयार है. इस पर पायल ने कहा- जैसा कृतिका चाहे मैं उसी में खुशी हूं. मैं हर जगह खुश हूं. मैं ऑफिस में भी खुश हूं और मैं बच्चों के साथ भी खुश हूं.'
पायल जाएगी ऑफिस
अरमान आगे कहते हैं- अब से पायल और कृतिका दोनों अलग-अलग दिखा करेंगी. कृतिका सुबह ऑफिस जाया करेंगी और पायल घर पर बच्चे संभालेगी. हम संभालेंगे ब्रॉडकास्ट.
कृतिका हुई ट्रोल
कृतिका के बिजनेस और पायल के घर संभालने की वजह से कृतिका को ट्रोल किया जा रहा है. लोग कह रहे हैं- कृतिका पायल को पहले ही उनके पति से दूर कर चुकी है और अब उनके बिजनेस से भी दूर कर रही है. कृतिका को लेकर अक्सर ट्रोल करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: 'बरसात' से लेकर 'एनिमल' तक, बॉबी देओल की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने की है छप्परफाड़ कमाई, कलेक्शन जान हैरान रह जाएंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























