'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, क्या हो जाएगी नायरा के बेटे कायरव की मौत!
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है. इसमें कार्तिक और नायरा के बेटे कायरव की किडनैपिंग हो गई है.

मुंबई: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है. इन दिनों सीरियल की कहानी कार्तिक और नायरा के बेटे कायरव के इर्दगिर्द चल रही है. सीरियल में अक्षत ने नायरा के बेटे कायरव को किडनैप कर गोयनका परिवार से फिरौती की मांग की है.
खबर है कि सीरियल में आगे वैदिका अपनी जानकर पर खेलकर कायरव का पता लगाती है, लेकिन गोयनका परिवार से नाराज अक्षत, कायरव को पहाड़ी से नीचे फेंक देता है. खबर है कि वेदिका कायरव को बचा लेती है. सीरियल में बेटे कायरव को सही सलामत देख नायरा और कार्तिक खुश होते हुए वेदिका को थैंक्स बोलते हैं. वहीं, कायरव को प्यार करने के बाद नायरा गुस्सा हो जाती है और अक्षत की जमकर पिटाई करती है.
दिव्यांका त्रिपाठी से मतभेद की खबरों पर करण पटेल ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान
यह मामला सीरियल में यहीं शांत नहीं होता और मौके पर पुलिस पहुंचती है. इसके बाद पुलिस अक्षत को गिरफ्तार कर लेती है. अब आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि वेदिका के बिहेव में आए बदलाव का नायरा और कार्तिक की लाइफ पर क्या असर होता है. खबर ये भी है कि इस शो के मेकर्स जल्द ही इसमें एक बड़ा लीप लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके बाद संभव है कि शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की शो से विदाई हो जाए.
यह भी पढ़ें-
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई की तारीफ में कही ये बड़ी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























