IPL 2024 की वजह से गिरी 'ये रिश्ता...' की TRP ? समृद्धि शुक्ला ने फैंस से की शो देखने की रिक्वेस्ट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस वक्त हर तरफ आईपीएल का खुमार देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से सीरियल्स की टीआरपी गिर रही है. ऐसे में समृद्धि शुक्ला ने फैंस से एक रिक्वेस्ट की है .

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं. शो की टीआरपी में कभी उछाल तो कभी गिरावट भी देखने को मिलती है. शो की टीआरपी अक्सर बोरिंग कंटेंट की वजह से कम होती नजर आती है. लेकिन इस वक्त शो की सारी टीआरपी आईपीएल की वजह से गिर गई है. गिरती टीआरपी की वजह से शो के स्टार्स भी परेशान हैं. वहीं अब शो की अभीरा यानी समृद्धि शुक्ला ने फैंस से एक रिक्वेस्ट की है.
आईपीएल के बीच सीरीयल्स की टीआरपी बढ़ाने के लिए स्टार्स भी फैंस से अपील कर रहे हैं. समृद्धि शुक्ला ने भी अपने फैंस से शो देखने की अपील की है. एक्ट्रेस ने हाल ही में ई-टाइम्स संग बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वो शो देखें क्योंकि शो में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है.
View this post on Instagram
समृद्धि शुक्ला ने की फैंस से शो देखने की रिक्वेस्ट
समृद्धि ने कहा- 'हम लोग बहुत ही जबरदस्त ट्विस्ट के लिए शूट कर रहे हैं जो गोएंका परिवार में आने वाला है. ये सीन मनीष गोएंका के बारे में है. शो में बहुत ही धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. हमें उम्मीद है कि आप लोग आईपीएल के फीवर के बीच शो देखेंगे. हम इसके लिए बहुत मेहनत भी कर रहे हैं.'
शो में नजर आ रहे ये स्टार्स
बता दें कि समृद्धि शुक्ला शो में मेन लीड अभीरा का किरदार निभा रही हैं. शो में उनकी जोड़ी रोहित पुरोहित संग बनी है. इसके अलावा शो में गर्विता साधवानी की भी एंट्री हुई है. इस शो में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. हालांकि कभी-कभी दर्शक इसके ट्रैक से बोर भी हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show : बचपन में विक्की कौशल को थी ये अजीब आदत, भाई सनी कौशल ने किया मजेदार खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















