कभी निभाया साइड रोल, फिर एक्टिंग के दम पर बना टीवी का सुपरस्टार, नेटवर्थ में बड़े स्टार्स को मात देते हैं विवियन
Vivian Dsena Birthday: आज हम टीवी के उस एक्टर की बात कर रहे हैं. जिनकी शुरुआत तो साइड रोल से हुई, लेकिन बेहतरीन एक्टिंग से वो जल्द ही टीवी के महंगे स्टार बन गए.

Vivian Dsena Birthday Special: टेलीविजन इंडस्ट्री में भी एक्टर्स को पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. आज ऐसे ही एक एक्टर से आपको मिलवा रहे हैं. जिनका नाम आज छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर, अमीर और हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. बात कर रहे हैं टीवी के हैंडसम हंक विवियन डिसेना की. एक्टर कल यानि 28 जून को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में चलिए नजर डालते हैं उनकी लैविश लाइफ पर....
इस शो से शुरू हुआ था विवियन का करियर
विवियन डिसेना ने अपने करियर में कई हिट शोज दिए हैं. उनकी सफर टीवी शो ‘कसम से’ शुरू किया था. लेकिन एक्टर को असली फेम ‘प्यार की ये कहानी’ से मिली थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता. आज भी एक्टर को टीवी पर देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं.
‘मधुबाला’ ने दिलाई असली पहचान
इसके बाद वो ‘मधुबाला एक इश्क जुनून’ और ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ जैसे शोज में दिखाई दिए. इनके जरिए वो टीवी के सुपरस्टार बन गए. कहा जाता है कि विवियन अपनी शर्तों पर शोज में काम करते थे. वहीं मेकर्स में उनको अपने सीरियल में लेने की होड़ मची रहती थी. हालांकि अब एक्टर लंबे वक्त से एक्टिंग से दूर हैं, उन्हें आखिरी बार ‘बिग बॉस 18’ में देखा गया था.
कितनी है विवियन डिसेना की नेटवर्थ?
विवियन भले ही एक्टिंग से दूर हो, लेकिन एक लैविश लाइफ जीते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विवियन करीब 20 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालि हैं. वहीं ‘बिग बॉस 18’ में विवियन सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक थे. एक्टर के पास मुंबई में लग्जरी घर के अलावा एक्टर के पास कई महंगी कारे भी हैं. इसमें हाई-एंड एसयूवी और स्लीक सेडान शामिल है.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL
























