'जय भारत! जय श्री राम! आतंक का अंत होने वाला है', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले 'राम', सीता ने मांगी जवानों की सलामती
Indo-Pak War: टीवी के कई सेलेब्स भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही जंग पर बात कर रहे हैं. अब छोटे पर्दे के 'राम', 'सीता' और 'लक्ष्मण' का भी रिएक्शन सामने आ गया है.

Ramayana Actors Reacts On Indo Pak War: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में कई नाकाम हमले किए. जिसके बाद पूरे देश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी चारों तरफ इसी बात की चर्चा चल रही है. कई सेलेबल्स के बाद अब सीरियल 'रामायण' के राम, लक्ष्मण और सीता ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया. जानिए उन्होंने क्या कहा है.
जल्द खत्म होगा आतंक - अरुण गोविल
टीवी के ‘राम’ यानि अरुण गोविल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा कि, जल्द ही आतंक का अंत होने वाला है. 9 का अंक पूर्णांक होता है. पाकिस्तान के 9 बड़े शहरों पर भारतीय सेना ने जबरदस्त हमला किया. जय भारत! जय श्री राम!'
View this post on Instagram
नारी शक्ति पर सुनील लहरी को हुआ गर्व
वहीं ‘रामायण’ में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने भी एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने कहा कि, 'भारतीय होने पर बहुत गर्व हो रहा है. कुछ दिन पहले आतंकवादियों ने हमारी देश की बहनों, बेटियों और माताओं का सिंदूर उजाड़ था. इसके जवाब में हमारे पीएम मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इसके लिए उन्होंने नारी शक्ति को चुना, जिन्होंने इसे बखूबी अंजाम दिया. मैं हमारे देश की नारी शक्ति को कोटि-कोटि को नमन करता हूं. जय हिंद, भारत माता की जय, वंदे मातरम.'
View this post on Instagram
‘सीता’ ने मांगी सलामती की दुआ
वहीं ‘सीता’ यानि एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने भी देश के जवानों के लिए एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने जवानों को सलाम करते हुए उनकी सलामती की दुआ मांगी. उनकी पोस्ट पर फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं और जवानों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बता दें कि इस मुश्किल घड़ी में हर स्टार्स भारतीय जवानों के लिए प्रार्थना कर रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें
‘तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा..’, मुस्लिम एक्टर्स की चुप्पी पर भड़कीं फलक नाज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























