न मौनी रॉय न शयंतनी घोष... ये हैं टीवी की पहली नागिन, लुक देखकर चौंक जाएंगे आप
TV First Naagin: एकता कपूर नागिन सीरीज लेकर आई थीं. ये शो जबसे आया था तब से हर जगह छाया रहा. सब मौनी रॉय को टीवी की नागिन के नाम से जानते हैं मगर पहली नागिन वो नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस थीं.

TV First Naagin: एकता कपूर नागिन के साथ वापसी कर रही हैं. इस शो को लेकर आए दिन नए अपडेट आ रहे हैं. एकता कपूर की नागिन को लेकर तलाश जारी है. जब भी नागिन का नाम आता है तो सबसे पहले मौनी रॉय और शयंतनी घोष याद आती हैं मगर आपको बता दें ये नहीं कोई और हैं टीवी की पहली नागिन. नागिन की टीवी सीरीज सबसे पहले 1998 में आई थी. इस शो में नागिन का किरदार एक्ट्रेस सीमा कपूर ने निभाया था. सीमा कपूर खूब नागिन बनकर छा गई थीं.
90 के दशक में टीवी शो नागिन आया था जिसमें नागिन की जिंदगी के बारे में दिखाया गया था. इस शो में सीमा कपूर पहली बार पर्दे पर नागिन बनकर आईं थीं और अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया था और लोग उनके दीवाने हो गए थे.
ऐसा था लुक
सीमा कपूर नागिन के लुक में बहुत फेमस हो गई थीं. वो गोल्डन कलर के आउटफिट में नजर आती थीं. वो सिर से लेकर पैरों तक गोल्डन ज्वैलरी में नजर आती थीं. हैवी मेकअप के साथ सीमा बहुत ही खूबसूरत लगती थीं. अब तक किसी भी नागिन का लुक सीमा कपूर जैसा नहीं रहा है.
नागिन की बात करें तो इसमें सीमा कपूर के साथ रॉनित रॉय लीड रोल में नजर आते थे. उन दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. नागिन के बाद से सीमा हर जगह छा गई थीं. उन्होंने किस्मत में भी नजर आईं थीं. इस शो को रमेश सिप्पी ने बनाया था.
सीमा ने अपने करियर में कुरूक्षेत्र, हम साथ आठ हैं, हसरतें, बिदाई, एक हजारों में मेरी बहना है जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी हैं. हर शो में पॉजिटिव से लेकर नेगेटिव तक हर तरह के रोल निभा चुकी हैं.
एकता कपूर के नागिन की बात करें तो इसमें मौनी रॉय, तेजस्वी प्रकाश और निया शर्मा लीड नागिन बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL























