टीवी अभिनेत्री नेहा कौल ने दिया बेबी गर्ल को जन्म, शेयर की तस्वीर
नेहा कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं जैसे - 'बिट्टी बिजनेस वली', 'गुलाल', 'गोद भराई', 'लव मैरिज या अरेंज्ड मैरिज', 'एक थी नायका', 'देवों के देव ... महादेव', 'तू मेरा हीरो' और 'दहलीज' जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं.

अभिनेत्री सारा आफरीन खान और प्रियंका कलंत्री के बाद बी-टाउन में एक और अभिनेत्री मां बन गई हैं. जी हां! वह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि टीवी सीरियल 'बहू हमारी रजनी कांत' की अभिनेत्री नेहा कौल हैं. अभिनेत्री ने 31 जुलाई, 2019 को बेबी गर्ल को जन्म दिया.
हाल ही में टीवी अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यू बॉर्न बेबी की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीर के जरिए मां बनी अभिनेत्री ने अपने चाहनेवालों की खुशियां शेयर की हैं.
न्यू बॉर्न बेबी के नाजुक हाथों को पकड़ते हुए अभिनेत्री एक प्यारी सी तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, ''जब हमने एक दूसरे को जन्म दिया तो मुझे इस प्यार का अहसास हुआ. मैं तुम्हारे साथ रहने के लिए कुछ भी कर सकती हूं. इसके अब नए माएने हैं. ईश्वर ने हमें 31 जुलाई को एक प्रिंसेस दिया. आप सब की दुवाओं के लिए सभी का शुक्रिया.''
अभिनेत्री और उनके पति इस खुशी की वजह से फूले नहीं समा रहे हैं.
हाल ही में मां बनीं अभिनेत्री लाइम लाइट से दूर हैं और अपनी निजी जिंदगी का आनंद ले रही हैं. नेहा कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं जैसे - 'बिट्टी बिजनेस वली', 'गुलाल', 'गोद भराई', 'लव मैरिज या अरेंज्ड मैरिज', 'एक थी नायका', 'देवों के देव ... महादेव', 'तू मेरा हीरो' और 'दहलीज' जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं. अभिनेत्री को 'बहू हमरी रजनी कांत' में 'शोगाता कांत' की भूमिका से फेम मिला था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















