Aishwarya Sharma Quits GHKPM: 'पाखी' ने ढाई साल बाद शो 'गुम है किसी के प्यार में' को किया अलविदा, कहा- 'मैं शो की कर्जदार हूं'
Aishwarya Sharma Quits GHKPM: ऐश्वर्या ने कहा कि मैं शो 'गुम है किसी के प्यार में' की कर्जदार हूं, क्योंकि इस शो ने मुझे वो सब दिया है जो मैंने एक्सपेक्ट भी नहीं किया था.

Aishwarya Sharma Quits GHKPM: 'गुम है किसी के प्यार में' स्टार प्लस का ऐसा चर्चित टीवी ड्रामा है जिसकी कहानी दर्शकों को खूब पसंद आती है, लेकिन सीरियल में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, शो में करीब ढाई साल से काम कर रही पाखी अका ऐश्वया शर्मा सीरियल को अलविदा कहने जा रही हैं. वहीं शो को भी इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है ताकि पाखी का रोल खत्म हो जाए. एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने खुद इस खबर को कंफर्म किया. 'सभी अच्छी चीजों की तरह, शो के साथ मेरा जुड़ाव भी खत्म हो रहा है. पाखी का सफर खत्म होने के बाद मैं अपने साथ यादों से भरा बैग लेकर जा रही हैं क्योंकि इस शो ने मुझे सब कुछ दिया है'.
एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने आगे कहा कि मैं शो 'गुम है किसी के प्यार में' की कर्जदार हूं, क्योंकि इस शो ने मुझे वो सब दिया है जो मैंने एक्सपेक्ट भी नहीं किया था. मुझे लगता है कि अब मुझे नई चुनौतियों को एक्सप्लोर करने की जरूरत है. करीब ढाई साल बाद इस शो को छोड़कर जाना इतना भी आसान नहीं है. वहीं शो को छोड़ने के बाद ऐश्वर्या ने आगे कहा कि कोई भी चीज हमेशा नहीं रहती है. एक कलाकार को हमेशा कुछ अलग और चैलेंजिंग करते रहना चाहिए.
'को-एक्टर के साथ काम करना मिस करूंगी'
पाखी कैरेक्टर पर बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि पॉजिटिव से निगेटिव किरदार निभाने पर उन्हें सोशल मीडिया पर अलग-अलग फीडबैक मिले. ट्रॉलिंग को लेकर ऐश्वर्या ने कहा कि शुरू में मुझे ये बुरा लगा लेकिन बाद में मुझे रिलाइज हुआ कि यह एक प्रोसेस का हिस्सा है. इसी के साथ ऐश्वर्या ने को-एक्टर के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं निश्चय ही नील भट्ट के साथ काम करना मिस करूंगी.
यह भी पढ़ें:-
Source: IOCL





















