अपने को-एक्टर्स के साथ मस्ती करने के लिए विवेक दहिया करते हैं ये काम
विवेक ने बयान में कहा, "हममें से अधिकतर लोग ब्रेक के दौरान अपने स्मार्टफोन पर चिपके रहते हैं. मैं ऐसे ही अपने टीममेंट्स के फोन छिपा देता हूं और आमतौर पर शूटिंग के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले डुप्लीकेट फोन उनके फोन की जगह रख देता हूं. यह सिर्फ मजाक में होता है."

अभिनेता विवेक दहिया का कहना है कि वह मस्ती-मजाक में शो के सेट पर अपने सहकर्मियों के फोन छिपा देते हैं. वह 'कयामत की रात' में एक बहुत गंभीर किरदार निभा रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वह सेट पर लोगों के साथ काफी मजाक करते हैं.
विवेक ने बयान में कहा, "हममें से अधिकतर लोग ब्रेक के दौरान अपने स्मार्टफोन पर चिपके रहते हैं. मैं ऐसे ही अपने टीममेंट्स के फोन छिपा देता हूं और आमतौर पर शूटिंग के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले डुप्लीकेट फोन उनके फोन की जगह रख देता हूं. यह सिर्फ मजाक में होता है."
उन्होंने बताया, "करिश्मा तन्ना, मेहुल निसार इस शरारत का शिकार हो चुके हैं." विवेक कहते हैं कि किसी शो की टीम एक बड़े परिवार की तरह होती है जिसके सदस्यों को ब्रेक के दौरान एक साथ समय गुजारना चाहिए.
View this post on Instagram
विवेक दहिया ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर अपनी फिट बॉडी की एक तस्वीर अपने चाहने वालों के बीच शेयर किया. इस तस्वीर में विवेक दहिया के सिक्स पैक एब्स नजर आ रहे हैं. अभिनेता की यह तस्वीर उनके फीमेल फैंस में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.
Source: IOCL





















