इन नामी हस्तियों ने भेजीं है कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के लिए शुभकामनाएं
शादी के चंद मिनट के बाद कपिल ने अपने चाहने वालों के बीच गिन्नी के साथ अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जब से कपिल के फैंस ने नवविवाहित जोड़ी की इस तस्वीर को देखा है तभी से दोनों को शुभकामनाएं देने वालों की सोशल मीडिया पर बहार सी आ गई है.

मशहूर कॉमेडिन कपिल शर्मा ने कल देर रात अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के संग पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे. दुल्हन गिन्नी पारंपरिक परिधान में माथा पट्टी, नथ और ईयरिंग्स के साथ लेयर्ड नेकपीस में दिखाई दीं. वहीं दूल्हा बने कपिल हरे रंग की शेरवानी पहन रखी थी. उनकी पगड़ी में तीन कलगी लगी थी. साथ ही कपिल के हाथ में तलवार भी थी.
???? pic.twitter.com/pwwR4aEbl6
— KAPIL (@KapilSharmaK9) December 12, 2018
शादी के चंद मिनट के बाद कपिल ने अपने चाहने वालों के बीच गिन्नी के साथ अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जब से कपिल के फैंस ने नवविवाहित जोड़ी की इस तस्वीर को देखा है तभी से दोनों को शुभकामनाएं देने वालों की सोशल मीडिया पर बहार सी आ गई है.
चंद मशहूर सेलिब्रीटी ने भी कपिल को शादी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. कपिल के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई तस्वीर के नीचे बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, एली अब्राहम बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और सिंगर हर्षदीप कौर ने ट्वीट कर के कपिल को शुभकामनाएं दी हैं.
Congratulations
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) December 13, 2018
Congratulations pahji!! God bless you both ❤️❤️
— Harshdeep Kaur (@HarshdeepKaur) December 13, 2018
Congratulations to both of u ☺️????
— Saina Nehwal (@NSaina) December 13, 2018
Congrats and God bless Kapil ji!!! ????????
— Elli AvrRam (@ElliAvrRam) December 13, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























