छोटे पर्दे पर जल्द फिर साथ नजर आएगी बिट्टू शर्मा और गुत्थी की जोड़ी?
रविवार को कपिल ने अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था. सुनील ने भी कपिल की पोस्ट पर कमेंट करके उनकी मां को जन्मदिन की बधाई दी थी.

कुछ दिन पहले 'द कपिल शर्मा शो' ने छोटे पर्दे पर दमदार वापसी करते हुए टीआरपी की दौड़ में नंबर दो की पोजिशन हासिल कर ली है. इसके साथ ये खबर भी आई थी की जल्द ही सुनील ग्रोवर का शो 'कानपुर वाले खुरानाज़' बंद होने वाला है. अब ये कयास लगाये जा रहे हैं कि हो सकता है जल्द ही सुनील, कपिल के शो पर वापसी कर सकते हैं. इन कयासों की वजह है कपिल शर्मा के पोस्ट पर सुनील ग्रोवर का कमेंट.
रविवार को कपिल ने अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था. जिसके बाद सुनील ने भी कपिल के पोस्ट पर कमेंट करके उनकी मां को जन्मदिन की बधाई दी थी. इसके बाद से ये माना जा रहा है कि हो सकता है जल्द ही वो एक बार फिर से कपिल के शो में नजर आएं.
कपिल में जब अपना शो रिलॉन्च किया था उस वक्त भी इस बात चर्चा थी सुनील भी इस शो में नजर आयेंगे. हालांकि तब ये अनुमान सिर्फ अनुमान ही बन कर रह गया था. उस वक्त सुनील स्टार प्लस पर अपने शो 'कानपुर वाले खुरानाज़' में ही काम करते रहे. लेकिन अब एक बार फिर से इस बात की चर्चा है कि हो सकता है कि वो कपिल के साथ नजर आ जाएं.
टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' कि 'गोरी मेम' ने इंस्टाग्राम पर फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप
बता दें कि सुनील जल्द ही स्टार प्लस के कॉमेडी शो 'कानुपर वाले खुरानाज़' को अलविदा कहने वाले हैं. इस बारे में सुनील ने कहा, "मैंने शो को केवल आठ हफ्तों के लिए साइन किया था. क्योंकि मेरी आगे की डेट्स 'भारत' के लिए फिक्स थी. मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस और इंटरव्यू के दौरान भी साफ कर दिया था कि मैं केवल इतना टाइम ही मैनेज कर सकता हूं."
यह भी देखें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























