कपिल के साथ कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आएंगी भारती

नई दिल्ली : कॉमेडियन भारती सिंह ने 'द कपिल शर्मा शो' में काम करने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. भारती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर इस बात पर मुहर लगा दी है कि वह जल्द ही ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिखाई देंगी.
भारती ने कपिल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कौन कहता है कि मैं ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए शूटिंग नहीं कर रही हूं?' भारती ने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर किया है. तस्वीर के कैप्शन में भारती ने लिखा, 'कप्पू, बबली, द कपिल शर्मा शो.'
#kapu#babli#thekapilsharmashow sat-sun9pm on @sonytvofficial @kapilsharma 😂😂😂😂😂😂😂😂😂 A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on
बता दें कि कुछ वक्त के लिए शो छोड़ चुके चंदन प्रभाकर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में हाल ही में शो में वापसी की है. चंदन प्रभाकर ने कहा, ''हमारे बीच में कुछ विवाद था, लेकिन हम दोनों भाई हैं और हमें एक साथ ही बहुत आगे जाना है. जो कुछ भी हमारे बीच हुआ था हमने वह सब अब सुलझा लिया है.”
आपको यह भी बता दें कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच 16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के एक फ्लाइट में लौटते समय झगड़ा हो गया था. खबरें थीं कि कपिल शर्मा ने इस फ्लाइट में सुनील ग्रोवर पर जूता फेंका है. इस विवाद के बाद से ही सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर ने शो में आना बंद कर दिया था.

सुनील ग्रोवर और टीम के बाकी साथियों के साथ हुए इस झगड़े के कारण कपिल शर्मा शो की टीआरपी को खासी कम हो गई थीं. ऐसे में एक नए कॉमेडी शो का आना कपिल शर्मा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था. पर अब चंदन प्रभाकर का शो में वापस आना भारती सिंह का शो ज्वाइन करना कपिल और उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























