'तारक मेहता...' के मेकर्स ने 'सोनू' को भेजा लीगल नोटिस, शो को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मांगा मुआवजा
TMKOC Sent Notice To Palak Sindhwani: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स ने पलक सिंधवानी के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है. कॉन्ट्रैक्ट ब्रीच मामले में प्रोडक्शन हाउस ने एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भेजा है.
TMKOC Sent Notice To Palak Sindhwani: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोडक्शन हाउस नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने पलक सिंधवानी को लीगल नोटिस भेजा है. पलक शो में सोनू भिड़े का रोल प्ले कर रही हैं जिनपर मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट ब्रीच का आरोप लगाया है. नोटिस में आरोप है कि पलक ने एक्सक्लूसिव आर्टिस्ट कॉन्ट्रैक्ट के कई नियमों के साथ खिलवाड़ किया है जिससे शो और प्रोडक्शन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है.
पलक सिंधवानी को बिना सहमति लिए कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ जाकर एंडोर्समेंट और थर्ड पार्टी से जुड़े मामले में लीगल नोटिस जारी किया गया है. कई ओरल और लिखित चेतावनियों के बावजूद पलक ने ये सब जारी रखा. इसकी वजह से कैरेक्टर और शो दोनों को नुकसान हुआ जिसके चलते नीला फिल्म प्रोडक्शंस को कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
मेकर्स ने एक्ट्रेस से की मुआवजे की मांग
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स की तरफ से कानूनी नोटिस मिलने पर पलक सिंधवानी ने भी जवाब दिया है. उनके जवाब से लगता है कि वे अब शो छोड़ सकती हैं. हालांकि नोटिस भेजने की खबरों को एक्ट्रेस ने पहले गलत बताया था. वहीं प्रोडक्शन हाउस ने पलक के आरोपों को खारिज किया है और इस मामले को गंभीरता से आगे बढ़ाने और उन्हें और शो को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है.
कई बार विवादों में रहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
बता दें कि लंबे समय से सब टीवी पर आ रहा कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पहले भी विवादों में रहा है. मेकर्स के साथ मतभेद के चलते कई कलाकारों ने डायरेक्टर असित कुमार मोदी पर गंभीर आरोप लगाए और शो को अलविदा कह दिया. वहीं जेनिफर मिस्त्री और गुरुचरण सिंह ने आरोप लगाया कि मेकर्स ने उन्हें बिना बताए अचानक शो से निकाल दिया.
ये भी पढ़ें: कभी डांस ग्रुप में सबसे पीछे नाचती थी ये हसीना, अब हैं भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस, पहचाना?