विवादों के बीच ‘तारक मेहता’ की ‘बबीता जी’ ने ‘बेशर्म रंग’ पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख फैंस की बढ़ी धड़कनें
Munmun Dutta Reel On Besharam Rang: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने कॉन्ट्रोवर्शियल सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ पर रील बनाया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

TMKOC Babita Munmun Dutta Reel On Besharam Rang: एक तरफ फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के गाने ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) को लेकर विवाद हो रहा है, तो दूसरी ओर ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी हसीनाएं इस गाने पर अपने जलवे बिखेर रही हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने का क्रेज अलग लेवल पर है और आए दिन एक्ट्रेसेस इस गाने पर रील बना रही हैं. अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबीता जी (Babita Ji) ग्लैमर अंदाज में ‘बेशर्म रंग’ पर थिरकती नजर आईं.
‘बेशर्म रंग’ गाने पर थिरकीं मुनमुन दत्ता
बबीता जी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ पर रील बनाया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया है. रील में मुनमुन दत्ता को ‘बेशर्म रंग’ गाने पर अपनी अदाएगी दिखाती हुई नजर आ रही हैं. उनके डांस मूव्स भी फैंस को भा रहे हैं. वीडियो में मुनमुन दत्ता गोल्डन कलर की ड्रेस में कमाल की लग रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “यह गाना पूरी तरह एक वाइब है.” फैंस को मुनमुन का ये डांस खूब पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
विवादों में है ‘बेशर्म रंग’
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ का गाना ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang Controversy) विवादों में छाया हुआ है. गाने में दीपिका भगवा रंग की बिकिनी में नजर आ रही हैं, जिसके चलते लोग इसका विरोध कर रहे हैं. आम जनता से लेकर नेता और बॉलीवुड स्टार्स फिल्म के गाने पर आपत्ति जता रहे हैं और इसके कुछ सींस को कट करने की मांग कर रहे हैं.
दीपिका और शाहरुख के अलावा फिल्म ‘पठान’ में जॉन अब्राहम (John Abraham) भी लीड रोल में हैं. इसे अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Besharam Rang: ‘बेशर्म रंग’ गाने पर रील बनाने को लेकर ट्रोल हुईं जन्नत जुबैर, लोग बोले- 'कुछ तो शर्म कर लो'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















