Raksha Bandhan पर बहन श्वेता को आई Sushant Singh Rajput की याद, भाई के लिए लिखा भावुक पोस्ट
Sushant Singh Rajput News: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने रक्षा बंधन पर एक इमोशनल पोस्ट में अपने भाई को याद किया. अभिनेता की बहन ने कुछ पुरानी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की.

Raksha Bandhan 2023: पूरा देश अपने भाई-बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं. इस मौके पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रक्षाबंधन पर एक इमोशनल पोस्ट में अपने भाई को याद किया. अभिनेता की बहन ने कुछ पुरानी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की.
रक्षाबंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन
श्वेता ने पोस्ट में लिखा, "कभी लगता है तुम कहीं नहीं जाओगे, तुम तो यहीं हो. कभी लगता है अब क्या मैं तुम्हें कभी नई देख पाऊंगी, तुमसे कभी बात नहीं कर पाऊंगी. तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज कभी नई सुन पाऊंगी. तुम्हें खोने का दर्द, मैं किसी से बाँटना भी चाहूं तो नहीं बांट सकतीं". यह मेरे दिल के बहुत करीब है, और कुछ ऐसा है जो इतना करीब है कि आपको इसे बताने के लिए शायद ही शब्द मिलें.
View this post on Instagram
पोस्ट में आगे सुशांत सिंह की बहन ने लिखा दर्द हर गुजरते दिन के साथ गहरा होता जा रहा है, एकमात्र समाधान ईश्वर है. भाई, जल्द ही तुम्हें दूसरी तरफ देखूंगी, अपनी कलाई पर राखी बांधती हूं और प्रार्थना करती हूं कि आप जहां भी हों, शांति और आनंद में रहें.
फैंस को याद आ रहे हैं सुशांत
इस पोस्ट ने फैंस को भावुक कर दिया है. इस पर कमेंट करते हुए, एक फैन ने लिखा, "वह शांति में है, लेकिन हां वह आप सभी के साथ है... हैप्पी रक्षाबंधन दी सुशी हमेशा आपके आसपास है, वह अपनी सभी बहनों को देख रहा होगा और स्वर्ग से मुस्कुरा रहा होगा, दूसरे यूजर ने यह भी लिखा, "हमें तुम्हारी याद आती है सुशांत".
सुशांत की मौत कैसे हुई?
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत की मौत की उसी साल जांच शुरू हुई जिसे केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया गया, हालांकि उनकी मृत्यु को अब तीन साल से अधिक समय हो गया है और सीबीआई अपनी जांच पूरी नहीं कर पाई है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: खतरों के खिलाड़ी 13 से ये टीवी सेलेब्स बिग बॉस के घर में आ सकते हैं नजर! मेकर्स ने किया अप्रोच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























