11 फिल्में रहीं फ्लॉप, फिर करियर के लिए 'संजीवनी' बना टीवी शो, रातों-रात मिला फेम, आज इतनी है नेटवर्थ
Guess Who: इस अभिनेता ने फिल्मों से अपना करियर शुरू किया था. इनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई लेकिन ये बॉलीवुड में खास पहचान नहीं बना पाए. फिर एक टीवी शो इनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

Guess Who: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने छोटे पर्दे से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और बाद में वे बॉलीवुड के टॉप स्टार बन गए. इन सितारों में शाहरुख खान से लेकर सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना, विद्या बालन, यामी गौतम और मौनी रॉय तक शामिल हैं.लेकिन आज यहां हम ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे जिनके साथ उल्टा हुआ. दरअसल इस सितारे ने अपना एक्टिंग करियर फिल्मों से शुरू किया था. लेकिन कई मूवीद करने के बावजूद उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली. फिर एक टीवी शो ने उन्हें घर-घर फेमस कर दिया.
फिल्मों में से नहीं मिली पहचान दरअसल ये अभिनेता कोई और नहीं सुशांत सिंह हैं. सुशांत ने बॉलीवुड और टेलीविजन दोनों में अपना नाम बनाया. 9 मार्च 1972 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जन्मे सुशांत ने यहीं से अपनी स्कूली पढाई पूरी की और बाद में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली. वे शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने थिएटर से अपना करियर शुरू किया. रंगमंच पर एक्सपीरियंस हासिल करने के बाद उन्होंने मुंबई का रूख किया.
सुशांत सिंह की कड़ी मेहनत और एक्टिंग के लिए जुनून ने उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करा दी और उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म सत्या से की थी. इसके बाद वह जोश, जंगल, दम, डरना मना है, रक्त चरित्र, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह और कौन जैसी कई फिल्मों में नजर आए.
टीवी शो ने दिलाया फेम
सुशांत ने फिल्मों में दमदार कैरेक्टर रोल्स प्ले किए थे लेकिन फिल्मों में उन्हें खास पहचान नहीं मिल सकी. फिर उन्हें रियल फेम टीवी के शो सावधान इंडिया से मिला. इस क्राइम शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया.सुशांत सिंह ने 2012 में सावधान इंडिया को होस्ट करना शुरू किया. इस शो ने उन्हें खूब पहचान दिलाई और उनके करियर को मुकाम भी दिया. लोगों को उनकी क्राइम शो को होस्ट करने का स्टाइल काफी पसंद आया.
सुशांत सिंह पर्सनल लाइफ
सुशांत सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने मोलिना सिंह से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं. वह अपने परिवार के साथ काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. सुशांत सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने और महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए भी जाने जाते
सुशांत सिंह की कितनी है नेटवर्थ
सुशांत सिंह की कुल नेटवर्ख की बात करें तो ये लगभग 7.5 करोड़ रुपये आंकी गई है. अपने 27 साल के करियर में उन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है, जिससे उनकी कमाई में इजाफा हुआ है. एक्टर के अलावा सुशांत एक राइटर भी हैं. उनकी बुक क्वींस ऑफ क्राइम को रीडर्स ने खूब सराहा था.
Source: IOCL





















