Veer Hanuman: शक्ति और वीरता की भक्तिमय महागाथा दिखेगी टीवी शो ‘वीर हनुमान’ में, जानें कहां देख पाएंगे बजरंगबली की अद्भुत कहानी
VEER HANUMAN: भगवान हनुमान की पौराणिक कथाओं पर आधारित वीर हनुमान शो जल्द ही सोनी सब पर शुरु होने जा रहा है. फिलहाल सोनी सब की तरफ से इस शो का पोस्टर जारी हुआ है.

VEER HANUMAN: वैसे तो भगवान हनुमान के जीवन पर बहुत सारे टीवी शो आ चुके हैं, जिसमें उनकी कहानी को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है लेकिन अब एक अलग अंदाज में सोनी सब पर बजरंग बली की जीवन यात्रा पर आधारित एक नया शो वीर हनुमान जल्द ही दर्शकों के लिए दिखने वाला है.
सोनी सव का नया शो
सोनी सब एक बार फिर दर्शकों के लिए पौराणिक कथाओं से भरपूर नया शो ‘वीर हनुमान’ लेकर आ रहा है. यह भव्य शो भगवान हनुमान की असाधारण यात्रा को दर्शाएगा. जिसमें उनकी बाल सुलभ मासूमियत से लेकर दिव्यता और महानता की खोज शामिल होगी. इस शो काफी अलग तरह से तैयार किया गया जो दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब साबित हो सकता है.
View this post on Instagram
शक्ति, भक्ति और वीरता
आपको बता दें इससे पहले आपने शक्ति, भक्ति और वीरता जैसी कहानियों को कभी नहीं देखा होगा. लेकिन ये कहानी आपको शक्ति भक्ति का बेहतरीन एक्सपीरिएंस कराएगी. जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. जिसे आप और आपका परिवार मिलकर इंजॉय कर पाएंगे.
वीर हनुमान के किरदार
इस शो में एक शानदार स्टारकास्ट नजर आएगी जिसे देखकर आपको और भी मजा आने वाला है. वीर हनुमान में प्रतिभाशाली युवा अभिनेता आन तिवारी भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आने वाले हैं. अपना शानदार रोल अदा करते हुए उनकी भावनात्मक एक्टिंग इस प्रतिष्ठित चरित्र में नई जान डालने का काम करेगी.
इस शो में उनका साथ दे रहे आरव चौधरी हनुमान के पराक्रमी पिता केसरी के रूप में नजर आएंगे, जबकि उनकी माता अंजनी की भूमिका निभाएंगी. शो में गहराई और नाटकीयता जोड़ते हुए, माहिर पांधी शक्तिशाली बाली की भूमिका में नजर आएंगे, जो हनुमान के जीवन में एक अहम किरदार है. इस भव्य भक्तिमय यात्रा की शुरुआत जल्द ही सोनी सब पर होगी. जुड़े रहिए और ‘वीर हनुमान’ की महाकाव्यात्मक गाथा का साक्षी बनिए!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























