स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को कहा साइड प्रोजेक्ट, बोलीं- एक्टिंग पार्ट टाइम है
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्मृति ईरानी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आने वाली हैं. शो का फर्स्ट लुक वीडियो सामने आ चुका है.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्मृति ईरानी एक बार फिर टीवी में नजर आने वाली हैं. स्मृति को एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में देखा जाएगा. ये शो 25 साल बाद वापसी करने जा रहा है. शो का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. स्मृति ईरानी को साड़ी में देखा गया. सोशल मीडिया पर हर तरफ इसी की चर्चा है. अब स्मृति ने इस शो को साइड प्रोजेक्ट कह दिया है.
स्मृति ईरानी ने एक्टिंग को कहा पार्ट टाइम जॉब
NDTV से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी साइड प्रोजेक्ट है. एक प्रोजेक्ट किसी एक अकेले शख्स का नहीं होता है. इसमें एक साथ कई सारे एक्टर्स साथ आते हैं. कई सारे राइटर्स साथ आते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि इतने लोगों में से मुझे पहचान मिली लेकिन मैं फुल टाइम पॉलिटिशियन हूं और पार्ट टाइम एक्टर हूं. जैसे कि कई पॉलिटिशियन पार्ट टाइम लॉयर, टीचर और जर्नलिस्ट होते हैं. मैं बस एक ही समय पर ये सब कर रही हूं, जिसे समझ पाना मुश्किल है. मैं ही तो सुर्खियों में हूं.'
View this post on Instagram
आगे उन्होंने कहा, 'शो में 25 साल पहले मैरिटल रेप, एडल्ट साक्षरता, इच्छामृत्यु के बारे में बात की गई थी. ये ऐसे मुद्दे थे जिन्हें मुख्यधारा के सिनेमा ने छुआ तक नहीं था. हमने इसे एक टीवी शो में दिखाया, फैमिली देखती थी. किसी को भी ये समझने की ज़रूरत है 25 साल पहले समान सैलरी जैसा कॉन्सेप्ट नहीं था. हमने सैलरी में समानता लाई जहां किसी की टैलेंट और जेंडर के आधार पर तय किया जाता था कि उसे कितना पे किया जाएगा. एकता कपूर को 10:30 का स्लॉट दिया गया था, जो एक मरा हुआ स्लॉट था और हमने प्राइम टाइम बनाया.'
ये भी पढ़ें- रणबीर-यश की 'रामायण' में कुंभकर्ण बनेंगे बॉबी देओल? जानिए क्या है वायरल खबरों का सच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























