Kajal Pisal लेंगी Khatron Ke Khiladi 12 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ! Rohit Shetty के शो में दिखेगा जबरदस्त स्टंट
Khatron Ke Khiladi 12: खतरों के खिलाड़ी 12 का प्रीमियर हो चुका है. रोहित शेट्टी के इस शो में पिछले हफ्ते जबरदस्त स्टंट देखने को मिला है. कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है.

Khatron Ke Khiladi 12 Wild Card Entry: कलर्स चैनल (Colors Channel) पर 2 जुलाई से इस बार रोहित शेट्टी (Rohin Shetty) के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) का प्रीमियर हुआ है. महज कुछ दिनों में ही शो का पहला एलिमिनेशन भी हो चुका है, जिसमें रोहित शेट्टी ने सुपरमॉडर एरिका पैकर्ड (Erica Packer) को शो से बाहर कर दिया. टीवी के कई पॉपुलर सेलेब्स इस बार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो का हिस्सा बने हैं. जबसे इस शो की शूटिंग शुरू हुई है, तबसे ही इसे लेकर लोगों में काफी बज्ज देखने को मिला है. ऐसे में शो के प्रीमियर के साथ ही लोगों के सर पर इसका जादू चढ़कर बोलने लगा है. इस स्टंट बेस्ड शो के पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट से रोहित शेट्टी को कई मजेदार टास्क करवाते हुए देखा गया.
इसी बीच अब वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर भी खबरें आ रही हैं, कहा जा रहा है कि जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में मेकर्स वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाने वाले हैं. वाइल्ड कार्ड के तौर पर जिस एक्ट्रेस की एंट्री को लेकर खबरें आ रही हैं वो कोई और नहीं बल्कि काजल पिसल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी 12 के मेकर्स काजल पिसल (Kajal Pisal) से इस बारे में बात कर रहे हैं. हालांकि अभी तक ऑफिशियल तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है.
View this post on Instagram
सिर्फ तुम में नजर आती हैं काजल पिसल
काजल पिसल (Kajal Pisal) की अगर बात की जाए तो इन दिनों वो टीवी शो सिर्फ तुम में नेगेटिव किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि शो में जो करेंट ट्रैक चल रहा है वो काजल पर ही बेस्ड है. लेटेस्ट रिपोर्ट पर गौर करें तो सिर्फ तुम के मेकर्स अभी ये रिसर्च करने में लगे हुए हैं कि आखिर शो की कहानी में नया मोड़ कैसे दिया जाए. ये भी कहा जा रहा है कि अगर काजल खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) का हिस्सा बनती हैं, तो वो कोशिश करेंगी कि नेक्स्ट वीक तक अपने शो की शूटिंग को कैसे भी पूरा कर लें.
ये भी पढ़ें:- Anupama: पाखी और अधिक को मिलेगा काव्या का सपोर्ट, क्या वनराज का फूटेगा गुस्सा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























