'तेरी बेटी तो 5 बार शादी करेगी...' जब श्वेता तिवारी की बेटी पलक को मिले थे ताने, एक्ट्रेस ने दिया था मुंहतोड़ जवाब
Shweta Tiwari On Palak: श्वेता तिवारी ने अपने दोनों बच्चों पलक और रियांश की परवरिश अकेले की है. दो शादियां टूटने की वजह से श्वेता को लोग खूब ताने मारते हैं.

Shweta Tiwari On Palak: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने दो बार शादी की और दोनों ही चल नहीं पाई थी. श्वेता ने अपने बच्चों की अकेले परवरिश की है. श्वेता को तलाक की वजह से खूब ताने सुनने को मिलते हैं. श्वेता पर जब तक बात रही तब तक वो चुप थीं लेकिन जब उनकी बेटी पलक को इन सबमें लोग घसीटने लगे तो वो चुप नहीं रहीं और उन्होंने ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
श्वेता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि लोग उनकी बेटी पलक को लेकर बहुत ही घटिया कमेंट कर रहे थे. पलक को शादी को लेकर ताने मार रहे थे जिसके बाद श्वेता ने ट्रोल्स को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
श्वेता ने दिया था मुंहतोड़ जवाब
श्वेता ने बॉलीवुड बब्ल्स को दिए इंटरव्यू में ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'लोग ताना मारते थे कि तूने दो शादी की हैं, तेरी बेटी को 5 शादी करेगी.' श्वेता ने आगे कहा- 'बेटी पलक ने जो भी देखा और सहा है उसके बाद लगता है कि वो कभी शादी नहीं करेंगी.'
बता दें श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. पहली शादी से उनकी बेटी पलक तिवारी थी. श्वेता ने राजा पर मारपीट का आरोप लगाया था और तलाक ले लिया था. राजा से तलाक के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की थी. श्वेता और अभिनव का बेटा रेयांश है. श्वेता ने आरोप लगाया था कि अभिनव बेटी पलक के साथ भद्दी बात किया करते थे.
पलक के करियर की बात करें तो वो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आईं थीं. उसके बाद पलक की कोई फिल्म नहीं आई है. वो बिजली म्यूजिक वीडियो से हर जगह छा गई थीं.
ये भी पढ़ें: अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल-कृतिका हुईं अलग! यूट्यूबर ने किया बंटवारा
Source: IOCL






















