क्या बेटी पलक तिवारी संग होती है Raja Chaudhary की बातचीत? तीसरी शादी को लेकर कहा ये
Raja Chaudhary on Daughter Palak: राजा चौधरी ने बेटी पलक तिवारी संग रिश्तों पर बात की है. राजा चौधरी ने बताया कि पलक संग उनके रिश्ते कैसे हैं.

Raja Chaudhary on Daughter Palak: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही है. श्वेता तिवारी की शादी एक्टर राजा चौधरी के साथ हुई थी. लेकिन ये शादी ज्यादा चली नहीं और उन्होंने तलाक ले लिया. श्वेता ने राजा के ऊपर घरेलू हिंसा का भी केस दर्ज करवाया था. राजा और श्वेता को एक बेटी पलक तिवारी भी है.
पलक का जन्म 2000 में हुआ था. पलक श्वेता और राजा के तलाक के बाद से ही श्वेता के साथ रहती हैं. श्वेता के पास पलक की कस्टडी थी. अब पलक और राजा के रिश्ते कैसे हैं इसे लेकर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
पलक संग राजा के कैसे हैं रिश्ते?
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में राजा चौधरी ने पलक संग रिश्ते को लेकर कहा, 'हम टच में हैं. जब भी उसे समय मिलता है वो मुझसे बात करती है. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर. मैं भी वैसा ही करता हूं. मुझे उस पर गर्व है.'
इसके अलावा इसी इंटरव्यू में राजा ने प्रोफेशनल लाइफ के स्ट्रगल और शराब की लत को लेकर बात की. राजा ने बताया कि उन्हें शराब की लत थी. जिसकी वजह से उन्होंने बहुत दिक्कत झेली. हालांकि, फिर उन्होंने इस लत को छोड़ने का फैसला लिया. उन्होंने खुद को स्पोर्ट्स में बिजी रखा. अब वो काफी सालों से सोबर लाइफ जी रहे हैं.
तीसरी शादी करेंगे राजा चौधरी?
बता दें कि राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी से तलाक के बाद श्वेता सूद संग शादी की. ये शादी भी चली नहीं. अब उन्होंने तीसरी शादी और प्यार को लेकर भी रिएक्ट किया. राजा ने कहा, 'मैं शादी और प्यार के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन फिलहाल मैं ये सब नहीं चाहता हूं. जब होना होगा तब हो जाएगा.'
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा सलीम मर्चेंट का गुस्सा, बोले- 'मुसलमान होने के नाते शर्म आ रही है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















