बिग बॉस 12: घर में आज होगी सपना चौधरी की स्पेशल डांस परफॉर्मेंस, देखें वीडियो
बिग बॉस 12: दीवाली वीक को स्पेशल बनाने के लिए बिग बॉस ने घर में 3 गेस्ट बुलाए हैं.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क और कैप्टेंसी टास्क पूरी हो चुकी है. दीवाली वीक को स्पेशल बनाने के लिए बिग बॉस के मेकर्स ने बेहद ही खास तैयारी की है. इसीलिए शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के घर से जाने के बाद 3 और स्पेशल गेस्ट को बिग बॉस के घर में एंट्री दी गई है.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि हरियाणा की डांसिंग सेंसेशन और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी आज घर में आने वाली हैं. इतना ही नहीं आज घरवालों को सपना चौधरी का स्पेशल डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगा.
Celebration toh ab shuru hua hai! Diwali Dhamaka mein apne dance performance se sabhi ka dil jeetne aa rahi hain @ISapnachoudhary. Tune in to #BiggBoss12 tonight at 9 PM for all the dhamaal. #BB12 pic.twitter.com/Nb8FvrV9sq
— COLORS (@ColorsTV) November 1, 2018
प्रोमो में दिखाया गया है कि सपना चौधरी का डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए घरवालों को दीपक से टिकट लेने होंगे. इतना ही नहीं घरवालों रोमिल चौधरी के हरियाणा कनेक्शन होने के चलते मजे भी लेने वाले हैं.
बिग बॉस 12: घर में आएंगे नए मेहमान, कंटेस्टेंट्स को मिलेगा ये सरप्राइज
सपना के अलावा बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट रहीं सना खान भी आज घर में आ रही है. बिग बॉस ने सना खान को कैप्टेंसी टास्क करवाने की जिम्मेदारी दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















