सलमान खान इस दिन दिखाएंगे '10 का दम'
अब तक '10 का दम' के दो प्रोमो सामने आ चुके हैं, लेकिन यह बात साफ नहीं हो पाई थी कि आखिरकार किस दिन सलमान खान का नया शो शुरू होगा.

टीवी की दुनिया में सलमान खान की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. पिछले दिनों ही ये साफ हो गया था कि सलमान खान इस साल 'बिग बॉस' के शुरू होने से पहले ही छोटे पर्दे पर अपना जलवा दिखाएंगे. सोनी टीवी ने रिएलिटी शो '10 का दम' का प्रोमो जारी करके ये बता दिया था कि शो के होस्ट सलमान खान होंगे.
अब तक '10 का दम' के दो प्रोमो सामने आ चुके हैं, लेकिन यह बात साफ नहीं हो पाई थी कि आखिरकार किस दिन सलमान खान का नया शो शुरू होगा. पर अब सलमान खान के सोनी टीवी पर वापस आने की तारीख का खुलासा हो गया है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने दावा किया है कि सलमान खान 4 जून को अपना नया शो लॉन्च करेंगे.
इसके साथ ही यह भी दावा किया गया है कि 17 मई को सलमान खान '10 का दम' के लिए शूटिंग शुरू कर देंगे. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अब खत्म होने के कगार पर पहुंच चुका है, ऐसे में हर चैनल इस मौके को भुनाने के लिए कोई ना कोई नया शो लाने वाला है.
Show par aane ke liye aur mere saath @sonytv par #DusKaDum khelne ke liye, download kijiye SonyLIV app . https://t.co/Uxlk1JC9Cy pic.twitter.com/38oEYYkg6E
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 18, 2018
'10 का दम' शो पहली बार साल 2008 ऑनएयर हुआ था. इसका दूसरा सीजन साल 2009 में आया था. लेकिन उसके बाद सलमान खान बिग बॉस में बिजी होने के चलते इस शो को नहीं किया. पिछले साल से इस शो के दोबारा ऑनएयर होने की बात कही जा रही थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















