फिल्में भले हो रही हैं फ्लॉप, लेकिन टीवी से बंपर कमाई कर रहे सलमान खान, जानें नेटवर्थ और फीस
बिग बॉस 19 का 30 अगस्त को प्रीमियर होने जा रहा है. ये शो तीन महीने तक चलेगा. एक बार फिर से सलमान खान शो को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसके लिए वो मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं.

सलमान खान इन दिनों 'बिग बॉस 19' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 30 अगस्त को इस शो का प्रीमियर होगा. इसी बीच कंटेस्टेंट्स के नाम की टेंटेटिव लिस्ट भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन अभी कंफर्म कुछ भी नहीं कहा गया है. रिपोर्ट के अनुसार इस बार बिग बॉस 3 महीने टेलीकास्ट होने वाला है, जो अभी तक के सीजन का सबसे लंबा शो होगा.
इसी बीच सलमान खान की फीस को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्टर इन तीन महीनों के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सलमान खान 'बिग बॉस 19' के करीब 120 से 150 करोड़ रुपए के बीच फीस ले रहे हैं.
बिग बॉस 19 को माना जा रहा है ओटीटी वर्जन
इस शो को वो 15 हफ्ते होस्ट करने वाले हैं. एक्टर करीब 8 से 10 करोड़ के बीच हर हफ्ते कमाई करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार 'बिग बॉस 19' को ओटीटी पर भी प्रसारित किया जाएगा. टीवी पर शो को दोबारा टेलीकास्ट होगा. ऐसे में इसे ओटीटी वर्जन ही कहा जा रहा है.
बिग बॉस 18 के लिए मिली थी इतनी फीस
इतना ही नहीं बल्कि रिपोर्ट के अनुसार पिछले सीजन की तुलना में इस बार का सीजन कम बजट वाला होगा. बता दें सलमान खान ने जब 'बिग बॉस ओटीटी 2' को होस्ट किया था तब उन्हें करीब 96 करोड़ रुपये मिले थे. रिपोर्ट के अनुसार एक्टर को 'बिग बॉस 18' के लिए 250 करोड़ रुपए मिले थे.
View this post on Instagram
सलमान खान की नेटवर्थ
वहीं, 'बिग बॉस 17' के लिए एक्टर ने 200 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बेशक सलमान खान की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, लेकिन वो टीवी से मोटी कमाई कर रहे हैं.CNBC Tv 18 के अनुसार सलमान खान की नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपए है.
बिजनेस से होती है मोटी कमाई
रिपोर्ट के अनुसार एक्टर किसी भी प्रोजेक्ट के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. फिल्मों के अलावा सलमान ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं. इसके अलावा सलमान खान का खुद का 'क्लोदिंग ब्रांड', 'फिटनेस ब्रांड' और 'प्रोडक्शन बैनर' भी है. इसे भी एक्टर की मोटी कमाई होती है.
ये भी पढ़ें:-'टूटी-फूटी इंग्लिश, सब मोटी-मोटी बुलाते थे', काम को तरस रही आरती सिंह!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















