Bigg Boss 12: नॉमिनेशन टास्क में आया ट्विस्ट, बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss 12: बिग बॉस ने इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन से बचने के लिए कुर्बानी देने को कहा था.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. वीकेंड का वार एपिसोड के बाद बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स का तीन महीने लंबा इंतजार खत्म करते हुए उन्हें अपने परिवारवालों से मिलने का मौका दिया. बिग बॉस ने पहले ही साफ कर दिया था कि फैमिली वीक ही कंटेस्टेंट्स के लिए लग्जरी बजट टास्क है. लग्जरी बजट टास्क के पूरा होने के बाद घर में इस वक्त नॉमिनेशन टास्क चल रही हैं. लेकिन हम टास्क खत्म होने से पहले ही आपको इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स के नाम बताने जा रहे हैं.
बिग बॉस ने इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स से नॉमिनेशन से बचने के लिए कुर्बानी मांगी थी. पर दिलचस्प बात ये थी कि नॉमिनेशन से बचाने के लिए कंटेस्टेंट्स को खुद नहीं बल्कि दूसरे किसी घरवाले को उस चीज की कुर्बानी देनी थी, जिसकी मांग घर में मौजूद 'जिन' करें.
Genie ki khwaish poori karne par hi milega contestants ko nominations se chutkaara! Who do you think will be nominated this week? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/JKMZd9iwBL
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 11, 2018
हालांकि सुरभि राणा घर की कैप्टन होने के चलते इस टास्क से पहले ही सेफ हो चुकी थीं. इस टास्क में करणवीर ने दीपक के लिए कुर्बानी देकर उन्हें नॉमिनेट होने से बचा लिया. रोहित ने पहले ही सोमी के लिए कुर्बानी देने से मना कर दिया था. इस बात का बदला लेते हुए दीपक ने भी रोहित के लिए कुर्बानी देने से मना कर दिया. वहीं दीपिका की कुर्बानी से ना के बाद करणवीर भी नॉमिनेट होने से बच नहीं पाए.
ऐसे में साफ हो गया है कि इस हफ्ते सोमी, रोहित और करणवीर में से किसी एक का सफर बिग बॉस के घर से खत्म हो जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























