'ना थप्पड़ से ना प्यार से... डर लगता है बस बिग बी से', जब रेखा ने सलमान खान के सामने कबूली थी दिल की बात
Rekha: रेखा और अमिताभके अफेयर कभी खूब सुर्खियों में रहते थे. वहीं सलमान खान के शो बिग बॉस के 8वें सीजन में एक बार रेखा आई थीं. इस दौरान दिग्गज अभिनेत्री ने कहा था कि उन्हें बिग बी से डर लगता है.
Rekha Scared Of Bigg B: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा के आज भी हजारों चाहने वाले हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. खासतौर पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन संग एक्ट्रेस के अफेयर के चर्चे आज भी होते हैं. दिग्गज अभिनेत्री ने एक बार सलमान खान के शो बिग बॉस में कहा था कि उन्हें ‘बिग बी’ से डर लगता है.
रेखा को ‘बिग बी’ से लगता है डर
दरअसल सोशल मीडिया पर रेखा और सलमान खान का ‘बिग बॉस 8’ का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. क्लिप में सलमान रेखा को अपना सिग्नेचर दबंग चश्मा देते हैं और उन्हें अपना आइकॉनिक डायलॉग सिखाते हैं. सलमान कहते हैं, 'तो डायलॉग ये है कि प्यार से दे रहे हैं, रख लो, वर्ना थप्पड़ मार के भी दे सकते हैं.” रेखा जवाब देती हैं, ''थप्पड़ से डर नहीं लगता है साहब. प्यार से भी डर नहीं लगता, वो तो मैं बेइंतहा कर सकती हूं. और मुझे डर लगता है तो सिर्फ एक ही चीज़ से, बिग बी से, बिग बॉस से.” ये सुनकर सलमान खान भी मुस्कुराने लगे थे.
View this post on Instagram
रेखा ने अमिताभ से प्यार की बात कबूली थी
बता दें कि रेखा ने साल 2004 में सिमी गरेवाल के शो में एक बार अमिताभ बच्चन से प्यार की बात कबूल की थी.दरअसल सिमी गरेवाल ने रेखा से पूछा था कि क्या उन्हें कभी अमिताभ बच्चन से प्यार हुआ था, तो रेखा ने स्वीकार किया था, "बिल्कुल", रेखा ने कहा थाओह, ये एक बेवकूफी वाला सवाल है. मुझे अभी तक एक भी ऐसा शख्स, महिला, बच्चा नहीं मिला है जो अमिताभ बच्चन से प्यार ना करता हो तो मुझे क्यों अलग किया जाना चाहिए? मैं क्या इनकार करूं? मुझे उससे प्यार नहीं है? बेशक मैं करती हूं. दुनिया भर का प्यार आप ले लीजिएगा और कुछ और एड कर लीजिएगा. - मैं उस इंसान के लिए ऐसा महसूस करता हूं."
बिग बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को
इस बीच सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस अपने 18वें सीजन के साथ लौट रहा है. बता दें कि बिग बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को होगा. हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया गया था. जिसने बिग बॉस 18 के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को पीक पर कर दिया है. वहीं ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 18 में इस बार निया शर्मा, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, विवियन डिसेना, शोएब इब्राहिम, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, मुस्कान बामने, सारा अरफीन खान, शहजादा धामी शो में धमाल मचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:सिद्धार्थ शुक्ला के लिए पजेसिव और इनसिक्योर थीं Shehnaaz Gill, एक्ट्रेस बोलीं- 'वो इतना हैंडसम था कि...'