'मुझे उनका नाम यूज करना पसंद नहीं', गोविंदा की भांजी कहलाने पर रागिनी खन्ना ने किया रिएक्ट
एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने गोविंदा को लेकर बात की है. गोविंदा रागिनी के मामा हैं. रागिनी ने कहा कि उन्हें गोविंदा का नाम यूज करना पसंद नहीं है.

ससुराल गेंदा फूल जैसे शोज से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रागिनी खन्ना को कौन नहीं जानता. रागिनी सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो सुपरस्टार एक्टर गोविंदा की भांजी हैं. रागिनी को अक्सर गोविंदा की भांजी कहकर बुलाया जाता है. अब एक्ट्रेस ने इसके बारे में बात की है. रागिनी ने कहा कि उन्हें ये पसंद नहीं है.
'गोविंदा के साथ ये अनफेयर है'
बॉलीवुड बबल से बातचीत में रागिनी ने कहा, 'उन्होंने बहुत काम किया है तो इस तरह से याद रखना लोगों के लिए आसान है. ऑडियंस बहुत कंविनियंट हो गई है. किसी को नाम याद नहीं रखना. तो अगर रिलेशन प्रोड्यूसर के लिए व्यूअर्सशिप ला रही है तो सभी ये करते है.'
न्यूकमर के लिए इससे स्ट्रगल बढ़-रागिनी खन्ना
आगे उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि न्यूकमर के लिए इससे स्ट्रगल बढ़ जाता है. क्योंकि जब आप नए हो, आपको पता नहीं है कैसे शुरू करना है और उसमें आपके ऊपर इतनी बड़ी इमेज का बोझ आ जाए. ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. ये बहुत फनी है क्योंकि मेरे सारे कजिन को गोविंदा की भांजी, गोविंदा का भांजा वाले टाइटल मिले हैं. मुझे लगता है कि ये गोविंदा के लिए अनफेयर है. मुझे लगता है कि ये सही नहीं है. क्योंकि बहुत सारे कजिन है और सभी बहुत मेहनत कर रहे हैं. मामा ने कभी कुछ नहीं कहा है. वो बहुत स्वीट हैं. लेकिन मुझे लगता है कि ये उनके और हमारे सब के लिए अनफेयर है. या तो आप उनका नाम याद रखिए या फिर इंटरव्यू मत कीजिए. अगर उस इंसान की रिलेशन के अलावा कोई पहचान नहीं है तो आप उसे सुन ही क्यों रहे हो. ये उस शख्स के टैलेंट और हार्डवर्क को डिसक्रेडिट करने जैसा है.'
मुझे गोविंदा का नाम यूज करना पसंद नहीं- रागिनी
रागिनी ने आगे कहा, 'इतना काम करने के बाद भी अगर आप मुझे सिर्फ मेरे रिलेशन से याद रखन चाहते हैं तो मैं ये सोच ही हूं कि मेरा काम उस पिक्चर में कहां है. इंडस्ट्री में 16-17 साल काम करने के बाद भी अगर मुझे मेरे रिश्ते से जाना जाए. मेरा रिश्ता तो मरते दम तक रहेगा. वो मेरे साथ जिंदगीभर रहेगा. लेकिन आप लोगों का कनेक्ट सिर्फ वो ही क्यों है वो मुझे समझना है. ऑडियंस कंफ्यूज करती हैं. मैं कभी अपनी पर्सनल लाइफ को बाहर नहीं लेकर आती हूं. मेरे घर में नाना,नानी, पापा, मम्मी,भाई, कृष्णा सहित सभी कजिन इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं. आप सिर्फ एक नाम और इंसान को कब तक और कितना यूज करेंगे. मुझे उनका नाम यूज करना पसंद नहीं. वो मेरे लिए लेजेंड्री हैं और ये उनके लिए भी अनफेयर है.'
ये भी पढ़ें- 'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' को हिट होने के लिए कितना कमाना होगा? जानें रेस में कौन आगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























