पति संग बंगाली फिल्म मेकर की किडनैपिंग मामले में फंसी पूजा बनर्जी, दर्ज हुई FIR दर्ज, हो सकती है गिरफ्तारी
FIR Against Puja Banerjee : बंगाली फिल्म मेकर को किडनैप करने और 23 लाख वसूलने के आरोप में पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनके खिलाफ एफाईआर दर्ज की गई है.

FIR Against Puja Banerjee : टीवी के फेमस कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने हाल ही में बताया था कि वे फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार हो गएहैं. वहीं इसके कुछ दिनों बाद, बंगाली फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे ने अब उन पर गोवा में उनका अपहरण करने, शारीरिक उत्पीड़न करने और पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है. श्याम की पत्नी मालबिका डे ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. ऐसे में पूजा बनर्जी और उनके पति गिफ्तार हो सकते हैं.
पूजा बनर्जी और उनके पति खिलाफ किडनैपिंग और वसूली का केस दर्ज
उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल गुप्ता ने बताया कि कोलकाता निवासी मालबिका डे के अनुसार, यह घटना 31 मई से 4 जून के बीच हुई, जब गोवा में किराए की कार से ट्रैवर कर रहे उनके पति श्याम को आरोपियों ने रोका और जबरन उनका अपहरण कर लिया तथा उन्हें एक विला में बंधक बना लिया. गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके पति पर हमला किया और उन्हें ड्रग मामले में झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी.
पूजा और उनके पति पर 23 लाख वसूली का आरोप
यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी ने श्याम सुंदर डे को अलग-अलग अज्ञात स्थानों पर रखा और उससे 23 लाख रुपये की वसूली की. गोवा पुलिस ने कहा कि उन्हें पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त कार्यालय से एक जीरो एफआईआर मिली, जिसके बाद गुरुवार को गोवा के कलंगुट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने श्याम सुंदर डे और मालबिका डे को मामले के संबंध में पूछताछ के लिए 2 जुलाई को कलंगुट पुलिस स्टेशन में पेश होने का आदेश दिया है, पूछताछ के बाद ही गोवा पुलिस की जांच की दिशा क्लियर होगी.
View this post on Instagram
पूजा और उनके पति के खिलाफ किन धाऱाओं में किया गया केस दर्ज
वहीं पूजा बनर्जी और उनके पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 137 (2) (अपहरण), 140 (2) (हत्या या फिरौती के लिए अपहरण या अपहरण), 308 (5) (जबरन वसूली), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351 (3) (आपराधिक धमकी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
भगवान सब देख रहा है
वहीं पूजा बनर्जी ने इस पूरे मामले के बीच इंस्टाग्राम पर स्टेटस पोस्ट करते हुए लिखा, "अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. जो लोग हमारे साथ खड़े हैं - हम उनके हमेशा आभारी रहेंगे. और जो लोग हमारे खिलाफ फैलाए जा रहे झूठ पर विश्वास करते हैं, भगवान उनका भी भला करें, मैं भगवान में विश्वास करती हूं, और आप जानते हैं – भगवान सब देख रहे हैं."
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-बीपी हो गया था लो, फ्रिज का खाना खाकर हो गई थीं बेहोश, शेफाली जरीवाला मौत मामले में पुलिस के चौंकाने वाले नए खुलासे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























