बिग बॉस 12: स्पेशल टास्क में रोमिल ने मारी बाजी, नॉमिनेशन प्रक्रिया में मिलेगा फायदा
बिग बॉस 12: प्रीति जिंटा बिग बॉस के घर में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंची थी.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का साथ देने के लिए इस हफ्ते मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बिग बॉस के घर में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंची हैं. शनिवार को सलमान खान के साथ मस्ती करने के बाद आज प्रीति जिंटा कंटेस्टेंट्स के लिए स्पेशल टास्क लेकर आई हैं.
कलर्स टीवी की ओर से प्रीति जिंटा के घर में एंटर होने का प्रोमो जारी कर दिया गया है. प्रीति ने घरवालों से कहा है कि सभी कंटेस्टेंट्स उनके सामने जोड़ियां बनाकर रोमांटिक डांस नंबर परफॉर्म करेंगे. इतना ही नहीं प्रीति जिंटा ने टास्क के एलान के साथ ही घोषणा कर दी कि इस टास्क के विजेता को इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचने की इम्यूनिटी पावर भी मिलेगी.
.@realpreityzinta ne ki #BB12 ke ghar mein entry! Kaun hoga vijayta unke diye hue romantic task ka? Dekhiye #WeekendKaVaar mein, raat 9 baje. #BiggBoss12 pic.twitter.com/CAWPbBeQqG
— COLORS (@ColorsTV) November 11, 2018
इस टास्क में सबसे पहले सृष्टि और रोहित ने प्रीति को डांस नंबर परफॉर्म करके दिखाया. इसके बाद सोमी और दीपक के डांस नंबर ने भी सभी कंटेस्टेंट्स को जमकर एंटरटेन किया. लेकिन सबको चौंकाते हुए रोमिल ने इस टास्क को जीतकर इम्यूनिटी हासिल कर ली है. रोमिल ने इस टास्क में श्रीसंत के साथ जोड़ी बनाकर हिस्सा लिया था. इस इम्यूनिटी पावर की वजह से रोमिल सोमवार को होने वाली नॉमिनेशन की प्रक्रिया से बचे रहेंगे.
Bigg Boss 12: शो में आया नया ट्विस्ट, इविक्शन से बच गए ये कंटेस्टेंट
वहीं आज के एपिसोड में सबसे चौंकाने वाला ट्विस्ट इविक्शन के दौरान देखने को मिलेगा. हैप्पी क्लब को राहत देते हुए सलमान खान सबसे कम वोट मिलने के बावजूद सोमी को घर से बेघर नहीं करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























