हिना खान बनीं 'ओम शांति ओम' की दीपिका पादुकोण, 'शांति प्रिया' का लुक रीक्रिएट कर खूब इठलाती आईं नजर
हिना खान इन दिनों कलर्स चैनल के शो पति पत्नी और पंगा में अपने पति रॉकी जायसवाल के संग नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण का ओम शांति ओम वाला लुक रीक्रिएट किया है.

हिना खान ने कैंसर से जंग जीतने के बाद एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर ली है. इन दिनों वो रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में अपने पति रॉकी जायसवाल संग खूब धूम मचाती हुई दिखाई दे रही हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में रेट्रो थीम रखा गया था. इस दौरान हिना ने ओम शांति ओम से दीपिका पादुकोण का शांति प्रिया वाला लुक रीक्रिएट किया.
अपने इस लुक की एक झलक हिना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर भी दिखाई. एक्ट्रेस ने शांति प्रिया के लुक को अपने अंदाज में रीक्रिएट किया और इसमें वो कमाल की लगीं. हिना ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि दीपिका के आइकॉनिक स्टेप को हिना कितनी खूबसूरती के संग रीक्रिएट करती दिख रही हैं.
हिना ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ
हिना को इस अंदाज में देख उनके फैंस उन पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा,'ओजी शांतिप्रिया को रीक्रिएट कर रही हूं, जिसे दीपिका पादुकोण ने अपनी खूबसूरती से हमेशा के लिए यादगार बना दिया था. ये इतना शानदार था कि सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया. मैंने इसे एक सिने प्रेमी के रूप में रीक्रिएट करते हुए अपना एसेंस दिया
View this post on Instagram
.'
हिना पर रॉकी ने लूटाया प्यार
वहीं, वीडियो में हिना खान के पति रॉकी को आप शाहरुख खान के किरदार के लुक में देख सकते हैं. वो हिना का हाथ पकड़ उन्हें स्टेज पर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर और भी कई वीडियोज वायरल हो रही हैं, जिसमें रॉकी अपनी पत्नी हिना के चेहरे से अपनी नजरें हटा ही नहीं पा रहे हैं
बता दें हिना और रॉकी ने हाल ही में शादी की है. कपल ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी थी. शादी से पहले कपल ने एक-दूसरे को 13 सालों तक डेट किया. दोनों की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी.
ये भी पढ़ें:-Coolie Vs War 2: कमाई में 'कुली' ने 'वॉर 2' को छोड़ा पीछे, रजनीकांत ने ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर को दी पटकनी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















