'खिसियानी बिल्ली बनकर खंभा नोंचने में लगा हुआ है', 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच पाकिस्तान पर भड़के 'शक्तिमान'
Mukesh Khanna Slams Pakistan: मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने भारतीय सेना से पाकिस्तान को कंगाल कर देने की अपील की है.

Mukesh Khanna Slams Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच आम लोगों से लेकर फिल्मी और टीवी सितारे तक भारतीय सेना की हौसलाअफजाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर भारतीय शख्स सेना से पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजा देने की अपील कर रहा है. इसी कड़ी में टीवी के 'शक्तिमान' यानी मुकेश खन्ना ने भी एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने पाकिस्तान को खिसियानी बिल्ली कहते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'युद्ध का मैदान सज चुका है. पाकिस्तान के 12 बज चुके हैं. फिर भी वो खिसियानी बिल्ली बनकर खंभा नोंचने में लगा हुआ है. इंडियन फौज चुन चुन कर उन्हें ठोक रही है. फिर भी वो उठ-उठकर छोटे-मोटे मिसाइल इंडिया के बॉर्डर पर फैंक रहा है, जिसे इंडियन फौज चौके-छक्के लगा कर आकाश में ही ध्वस्त कर रही है.'
View this post on Instagram
'कंगाल कर दो उन्हें'
मुकेश खन्ना ने आगे लिखा- 'लेकिन मेरा ये मानना है की वन्स फॉर ऑल. इनके आकाओं के आकांक्षाओं को नेस्तनाबूद कर दो. उनके पास कोई बॉल ही ना रहे इंडिया की तरफ फेंकने के लिए. कंगाल कर दो उन्हें. जिस तरह से इंडियन फौज परफॉर्म कर रही है वो सारे मैच जीत जाएगी. फिर कोई हिम्मत नहीं होगी पाकिस्तानी फौज की इंडियन फौज की तरफ आंख उठाकर देखने की.'
'शक्तिमान' एक्टर ने आखिर में लिखा- 'जमींदोज कर दो इनको. घुटनों पर ले आओ इन्हें. जैसे बंगला देश में किया था 1971 में. उठ ना सके ऐसी सजा दो उन्हें. पूरा देश साथ में है आपके. कर दिखाओ जो कभी किया नहीं गया. तथास्तु.'
इन सितारों ने भी किया ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट
बता दें कि इससे पहले भी कई एक्टर्स ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्ट करते हुए देशभक्ति जाहिर कर चुके हैं. इनमें रणवीर सिंह, करीना कपूर से लेकर रजनीकांत तक शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























