‘मुंबई को बॉम्बे कहना बंद करो’, कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे MNS नेता ने दी कॉमेडियन चेतावनी
The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा को हाल ही में MNS नेता अमेय खोपकर सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी देते हुए नजर आए. जानिए क्या है पूरा मामला...

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना कभी भाषा विवाद, तो कभी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी को लगातार सुर्खियों में रहती है. वहीं अब इस पार्टी के एक नेता कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को चेतावनी देते हुए नजर आए. अमेयर खोपकर ने कपिल शर्मा और नेटफ्लिक्स को धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि इस शो में कई लोग मुंबई को 'बॉम्बे' बोलते हैं, वो ऐसा करना बंद करें.
कपिल के शो और स्टार्स पर जताई नाराजगी
दरअसल अमेय खोपकर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि, ‘मुंबई का नाम 30 साल पहले बदला जा चुका है, लेकिन हिंदी फिल्मों, ओटीटी प्लेटफॉर्म और कपिल शर्मा शो में आज भी इसके लिए 'बॉम्बे' शब्द का इस्तेमाल हो रहा है.’
#BombaytoMumbai
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) September 11, 2025
बॉम्बेचे मुंबई अधिकृत नामकरण होऊन ३० वर्षे झाली तरी अजूनही बॉलिवूड मधील कपिल शर्मा शो यात सेलिब्रिटी गेस्ट, दिल्लीस्थित राज्यसभा खासदार, शो अँकर आणि अनेक हिंदी चित्रपटात सर्रास बॉम्बे हा उल्लेख होत आहे. १९९५ महाराष्ट्र शासन व १९९६ मध्ये केंद्र शासनाची अधिकृत… pic.twitter.com/KKa7TazDJ0
MNS नेता ने कही ये बात
एमएनएस नेता ने आगे लिखा कि, ' साल 1995 में महाराष्ट्र सरकार और 1996 में केंद्र सरकार की आधिकारिक मंजूरी के बाद, बोम्बे चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता से पहले मुंबई बन गया. इसे एक चेतावनी के बिना, मुंबई का जिक्र सम्मानपूर्वक करने का अनुरोध समझें. कपिल शर्मा बाकी शहरों के नाम तो सही लेते हैं, लेकिन हमारे शहर का अपमान क्यों कर रहे हैं. आपसे जो गलती हुई है, उसे सुधारिए.
‘बात नहीं मानी तो होगा आंदोलन’
अमेय खोपकर ने आगे कपिल शर्मा को बड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि, ‘अगर ऐसा नहीं होता है तो एमएनएस की तरफ से एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. हम पिछले कई सालों से इस मामले पर बात कर रहे हैं, जो लोग मुंबई को बॉम्बे बोलते हैं उन्हें हमारे गुस्से का सामना करना ही पड़ेगा.’ बता दें कि इस पोस्ट में अमेय ने कुछ स्टार्स की वीडियो भी शेयर की है. जिसमें वो बोम्बे को मुंबई कहते हुए नजर आ रहे हैं.बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब कपिल शर्मा को किसी ने चेतावनी दी है. कुछ वक्त पहले कॉमेडियन के कनाडा वाले कैफे पर गोलीबारी भी हुई थी.
ये भी पढ़ें -
Bigg Boss 19 TRP Report: ड्रामा और हंगामे के बाद भी लगातार गिर रही सलमान खान के शो बिग बॉस 19 की TRP
Source: IOCL























