'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में होगी इस ग्लैमरस एक्ट्रेस की एंट्री, सौतन बन परिधि की नाक में करेगी दम
स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. टीआरपी लिस्ट में इस शो को टॉप 5 में बनाए रखने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार शो में एक और धमाकेदार एंट्री होने वाली है. नई एंट्री के होते ही शो की कहानी बदलने वाली है. क्योंकि परिधि के अरमानों पर पानी जो फिरने वाला है.
खबरों के अनुसार 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली आशना किशोर एंट्री करने जा रही हैं. इससे पहले उन्हें हप्पू सिंह की पलटन में देखा जा चुका है.हप्पू सिंह की पलटन में आशना किशोर ने उसकी बेटी की भूमिका निभाई थी.
फैंस के लिए खुशखबरी से कम नहीं
हप्पू सिंह की बेटी के कैरेक्टर में आशना को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस शो के ऑफ एयर होने के बाद से आशना किसी भी शो में नजर नहीं आईं. अब जब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में उनकी एंट्री की खबरें आ रही हैं तो ये उनके फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगी.
View this post on Instagram
आशना बनेंगी रणविजय की पहली पत्नी
एक्ट्रेस के फैंस उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में देख काफी खुश होने वाले हैं.रिपोर्ट के अनुसार शो में आशना किशोर को रणविजय की पहली पत्नी की भूमिका में देखा जाएगा. दरअसल, शो में रणविजय की पहली पत्नी के बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है.
परिधि को जल्द ही पता चलने वाला है कि उसका होने वाला पति रणविजय पहले से ही शादीशुदा है. इस बाद को जानने के बाद परिधि को गहरा सदमा लगने वाला है. परिधि को समझ आ जाएगा कि रणविजय उसे प्यार नहीं करता बल्कि पैसों के लिए धोखा दे रहा था.
ये भी पढ़ें:-'बिग बॉस 19' के विनर का नाम लीक! रनर-अप और टॉप 5 की लिस्ट भी आई सामने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















