Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 'तुलसी' के घर में फिर से शुरू होगा लव ट्राइएंगल, 'शांति निकेतन' में खूब मचेगा हंगामा
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अपकमिंग एपिसोड में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है. मेकर्स टीआरपी लिस्ट में टॉप पर इस शो को लाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं.

स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न दिखाए जा रहे हैं. एक तरफ नॉयना ने ठान लिया है कि वो कैसे भी करके मिहिर को हासिल करके रहेगी. ऐसे में जब नॉयना को विक्रम प्रपोज करता है तो वो उससे कहती है कि उसे मिहिर से प्यार है.
नॉयना की बातें मिहिर को विक्रम बता देगा. मिहिर गुस्सा हो जाएगा और वो नॉयना से सच जानने की कोशिश करेगा. लेकिन, नॉयना उसे बेवकूफ बना देती है. जल्द ही शो में कई बड़े धमाके देखने को मिलेंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नॉयना की वजह से मिहिर के ऑफिस में मिताली एंट्री मारने वाली है.
वृंदा और मिताली के बीच फंसेगा अंगद
वहां आते ही वो अंगद पर डोरे डालेगी. इसी बीच मिताली की जान भी अंगद बचाएगा. वहीं, ऑफिस में मिताली और वृंदा का भी आमना-सामना होगा. ऑफिस में वृंदा और मिताली की वजह से खूब हंगामा होने वाला है. ऐसे में मिताली और वृंदा के बीच अंगद बुरी तरह फंस जाएगा.
View this post on Instagram
परिधि सुनाएगी झूठी कहानी
लेकिन इन सबके बीच अंगद और वृंदा की नजदीकियां बढ़ने वाली हैं. इधर, तुलसी अपनी बेटी परिधि को लेकर काफी परेशान होगी. वहीं, मुन्नी और ऋतिक के बीच भी नजदीकियां बढ़ेंगी. इधर, परिधि अपने ससुराल में लड़ाई करके मिहिर और तुलसी के सामने घरेलू हिंसा की कहानी सुनाएगी.
दूसरी तरफ अजय अपने ससुराल पहुंचेगा और परिधि के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की पोल खोलेगा. बेटी की करतूतों को जान मिहिर को झटका लगेगा. मिहिर और तुलसी फैसला लेने वाले हैं कि वो परिधि को सुधार कर दम लेंगे. साथ ही वो परिधि को याद दिलवाएंगे कि उसकी शादी हो चुकी है, अब वो किसी और के साथ नहीं जा सकती.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा में आएगा अब तक का सबसे धमाकेदार ट्विस्ट, राही की जिंदगी बर्बाद करेंगी ख्याति और वसुंधरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















