गौहर खान से ब्रेकअप के 8 सालों बाद भी क्यों सिंगल हैं कुशाल टंडन? बोले- 'शादी नहीं करनी तो डेट भी न करें...'
Kushal Tandon On Marriage: हाल ही में, टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने बताया कि वह कई सालों से सिंगल हैं. वह अब किसी को डेट करने की बजाय शादी करना चाहते हैं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा.

Kushal Tandon On His Relationship: टीवी एक्टर कुशाल टंडन 5 सालों के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए एकदम तैयार हैं. उन्हें जल्द ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो में देखा जाएगा. वह फिर से टीवी पर कमबैक करने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस बीच कुशाल टंडन ने बताया कि वह लंबे समय से रिलेशनशिप में नहीं हैं. वह सिंगल हैं अभी तक और उनकी मां उनके लिए लड़की ढूंढ रही हैं.
शादी पर बोले कुशाल टंडन
कुशाल टंडन ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मेरी मां मेरे लिए एक पार्टनर ढूंढ रही हैं. मैं शादी में बहुत भरोसा करता हूं, लेकिन मैं अपने सिंगल स्टेटस को रिलेशनशिप में आने से कंफ्यूज नहीं कर सकता हूं. मैं काफी समय से सिंगल हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि अगर आप शादी नहीं करना चाहते हैं तो डेट भी नहीं करें. मैं लिव-इन के कॉन्सेप्ट के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मैं इसमें भरोसा नहीं करता हूं.”
View this post on Instagram
गौहर संग हो चुका है ब्रेकअप
‘बिग बॉस 7’ में कुशाल टंडन और गौहर खान के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थीं. दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहें और उन्हें टिनसेल टाउन का बेस्ट कपल भी कहा जाता है. हालांकि, 2014 में उनका ब्रेकअप हो गया था. कहा जा रहा था कि, अलग-अलग धर्म की वजह से उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की बजाय खत्म कर दिया. उनके ब्रेकअप ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी.
गौहर से अलग होने के बाद कुशाल का नाम ‘बेहद’ एक्ट्रेस अनेरी वजानी से जुड़ा. इसके बाद रिद्धिमा पंडित से भी उनके रिलेशनशिप की खबरें सामने आईं. हालांकि, कुशाल ने इन एक्ट्रेसेस के साथ अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया. गौहर खान के बाद कुशाल किसी ओपन रिलेशनशिप में नहीं रहें. वहीं, गौहर खान ने 2020 में जैद दरबार से शादी कर ली थी. इस वक्त एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं.
Source: IOCL























