Shraddha Arya First Audition: कुंडली भाग्य की प्रीता को ऐसे मिला था पहले ऑडिशन का मौका, फिर Mika Singh के साथ किया था ये काम
Shraddha Arya Untold Story: प्रीता (Preeta) की भूमिका निभाने वाली श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. एक शो में उन्होंने अपने पहले ऑडिशन के बारे में बताया था.

Shraddha Arya First Audition: बीते कई सालों से टीवी शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) दर्शकों को एंटरटेन करता हुआ नजर आ रहा है. इस शो में श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) लीड रोल में नजर आ रही हैं. हाल ही में जीटीवी के रियलिटी टीवी शो इंडियन प्रो म्यूजिकल लीग में श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए हैं.
इस शो में दिग्गज प्लेबैक सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) भी पहुंचे थे, जिनके सामने श्रद्धा (Shraddha) ने पहला ऑडिशन दिया था. श्रद्धा ने वो ऑडिशन (Shraddha Arya Audition) मीका सिंह (Mika Singh) के पॉपुलर डांस नंबर पर ही दिया था. इस एपिसोड में कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) के करण (Karan) और प्रीता (Preeta) पहुचे थे. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मीका सिंह (Mika Singh) की मौजूदगी में दोनों ने ही जमकर मौज-मस्ती की और इसी दौरान श्रद्धा (Shraddha) ने बताया कि किस तरह से जब वो छोटी बच्ची थीं तो उन्होंने एक ऑडिशन दिया था. श्रद्धा (Shraddha) ने बात करते हुए कहा कि जब वो छोटी बच्ची थीं और स्कूल में पढ़ा करती थीं और कोई इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं था. उन्होंने बताया कि, तब मैं दिल्ली के एक शॉपिंग मॉल में गई थी. उस दौरान मैंने देखा कि एक जगह भारी भीड़ लगी हुई है, ये देखकर मैं हैरान हो गई थी. मैं ये देखना चाह रही थी कि आखिर हो क्या रहा है. जब मैं वहां पहुंची तो पता चला कि एक कॉन्टेंस्ट चल रहा है जिसमें जो जीतेगा उसे मीका (Mika Singh) के संग डांस करने का मौका मिलने वाला है.
View this post on Instagram
श्रद्धा (Shraddha) ने आगे कहा कि इसे जानकर मुझे बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट हुआ और उस कॉन्टेस्ट में मैंने पार्टिसिपेट भी किया था. इस कॉन्टेस्ट में श्रद्धा ने दिल ले गई ले गई (Dil Le Gye Le Gye) पर डांस किया था, और किसी तरह से वो जीत गईं. उसके बाद श्रद्धा (Shraddha) को सावन में लग गई आग (sawan mein lag gayi aag) गाने पर मीका सिंह (Mika Singh) के संग परफॉर्म करने का मौका मिला. मीका (Mika) ने इसके बाद कहा कि मैंने और श्रद्धा (Shraddha) ने मिलकर एक लंबा सफर तय किया है. वैसे तो साथ में हम लोगों ने ज्यादा काम नहीं किया लेकिन ये जरूर कहना चाहूंगा कि वो एक सेल्फ मेड स्टार हैं.
ये भी पढ़ें:- Watch: Nirahua और Amrapali का ये गाना करा देगा सर्दी में भी गर्मी का एहसास, आज भी है दर्शकों की पहली पसंद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















