Kangana Ranaut के सामने Karan Kundrra ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स, गर्लफ्रेंड Tejasswi Prakash ने दिया ऐसा रिएक्शन
Karan Kundrra Tejasswi Prakash: कऱण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को लॉक अप के फिनाले में खूब मस्ती करते हुए देखा गया. इस दौरान एक्टर ने कंगना रनौत के सामने बेडरूम सीक्रेट्स का भी खुलासा किया.

Karan Kundrra Opened Up About Bedroom Secrets: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉकअप (Lock Upp) का बीते हफ्ते ही फिनाले हुआ है. काफी दमदार था लॉकअप का फिनाले एपिसोड. पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को हराकर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने अपने नाम ट्रॉफी कर ली. अब लॉकअप के फिनाले एपिसोड के खई मजेदार क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन्हीं वायरल हो रहे क्लिप में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश Tejasswi Prakash) की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. इस शो में करण (Kraan) जेलर की भूमिका में नजर आए थे, वहीं तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) भी फिनाले के दौरान वार्डन बनकर पहुंची थी. ऐसे में शो की होस्ट रहीं कंगना रनौत (Kangana Rnaut) ने फिनाले के दौरान इस कपल से कई मजेदार सवाल पूछे, जिसका उन्होंने बेहिचक जवाब भी दिया.
वीडियो जो सामने आया है उसमें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) से पूछा कि आखिर दोनों में से ज्यादा पजेसिव कौन है. इसके जवाब में करण और तेजस्वी एक-दूसरे की तरफ हाथ बढ़ाते हुए नजर आते हैं. उसके बाद कंगना ने पूछा कि बेस्ट किलर कौन है दोनों में? इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी का नाम लेते हैं करण कुंद्रा. इतना ही नहीं बल्कि वो तेजस्वी की चुटकी लेते हुए कह देते हैं कि आखिर शरमा क्यों रही हो? बताओ ना..करण इसके तुरंत बाद ही कहते हैं कि तेजस्वी पहली बार अच्छी साबित हुई थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Prithviraj के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार बोले- लोगों को इतिहास के बारे में कुछ भी नहीं पता, हैरानी है कि...
इस पर एक्ट्रेस भी हामी भर देती हैं.मस्ती भरे अंदाज में कंगना रनौत ने आगे पूछा टॉप पर रहना दोनों में से किसे पसंद है? आगे एक्ट्रेस ने कहा- गेम की बात कर रही हूं मैं..करण इस सवाल को सुनते ही कहते हैं तेजस्वी को..एक्टर आगे ये भी कहते हैं कि वो गेम की बात नहीं कर रहे. तेजस्वी प्रकाश इस बात को सुनने के बाद असहज हो जाती हैं और हंसते हुए कहती हैं क्या हो रहा है ये जब. कंगना रनौत ने इसके बाद तेजस्वी और करण की बॉन्डिंग की खूब तारीफ भी की.
ये भी पढ़ें:- Salman Khan Katrina Kaif: ब्रेकअप के बाद सलमान खान के साथ कैसी है बॉन्डिंग? कैटरीना कैफ ने खुद किया था खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























