KBC 12: कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेना चाहते हैं तो इन प्रश्नों का उत्तर देकर सामान्य ज्ञान बढ़ाएं
Kaun Banega Crorepati टीवी शो के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अमिताभ बच्चन द्वारा अभी तक चार प्रश्न पूछे जा चुके हैं. पूर्व के केबीसी में पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि करने के लिए यहां दिए जा रहे हैं.

Kaun Banega Crorepati Season 12: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 शुरू हो चुका है. टीवी जगत के इस लोकप्रिय शो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हॉस्ट कर रहे हैं. चौथे प्रश्न से जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें वे सपनों को पूरा करने की बात कह रहे हैं. केबीसी 12 में जाने के लिए लोगों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. केबीसी में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं और उनका स्तर क्या होता है इस तरह के सवाल लोगों के मन में रहते हैं. इन्ही सबको देखते हुए यहां आपकी सुविधा और ज्ञान वृद्धि के लिए केबीसी में पूछे जा चुके प्रश्न और उनके उत्तर यहां दिए जा रहे हैं. यह प्रश्न विद्यार्थियों के लिए भी बहुत उपयोगी. यह प्रश्न सामान्य ज्ञान से जड़े हैं. तो आइए जानते हैं प्रश्नों के बारे में-
B. 100 मीटर दौड़
C. फुटबॉल मैच
D. टेस्ट क्रिकेट मैच
A. एबीसीडी
B. बीएसीडी
C. बीसीडीए
D. डीसीएबी
उत्तर: B. बीएसीडी
B. वेब सर्फिंग
C. शिक्षा
D. स्वास्थ्य देखभाल
उत्तर: A. ऑनलाइन बैंकिंग
B. मकर संक्रांति
C. जन्माष्टमी
D. वैसाखी
A. बीडीसीए
B. एबीसीडी
C. बीसीडीए
D. डीसीबीए
उत्तर: A. बीडीसीए
B. तीन
C. चार
D. पांच
उत्तर: C. चार
B. फुटबॉल
C. हॉकी
D. क्रिकेट
उत्तर: D. क्रिकेट
B. पावर बैंक
C. वर्तमान क्रेडिट
D. प्रभारी भंडारण
उत्तर: B. पावर बैंक
B. बांग्लादेश
C. नेपाल
D. पाकिस्तान
उत्तर: D. पाकिस्तान
B. मिताली राज
C. सुज़िया बेतेस
D. हरमनप्रीत कौर
उत्तर: B. मिताली राज
B. गुलाबी हारा होना
C. लाल पीला होना
D. कला पेला होना
उत्तर: C. लाल पीला होना
B. मेघालय
C. मिजोरम
D. नागालैंड
उत्तर: B. मेघालय
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























