KBC 15: बेटे अभिषेक बच्चन संग कैसा है Amitabh Bachchan का रिश्ता? बिग बी ने किया खुलासा, बोले- 'मैं उसे अपना दोस्त...'
KBC 15: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के दौरान अक्सर होस्ट अमिताभ बच्चन अपनी लाइफ से जुड़ी बातें भी शेयर करते रहते हैं. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने अपने बेटे अभिषेक संग अपनी इक्वेशन का खुलासा किया.

Kaun Banega Crorepati 15: टीवी का मोस्ट पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर लोगों के सपने पूरे करने के लिए शुरू हो चुका है. इस शो का सीजन 15 फी काफी हिट जा रहा है. अब तक कई कंटेस्टेंट होस्ट अभिताभ बच्चन के सवालों का सही जवाब देकर लाखों रुपये जीत चुके हैं. वहीं शो के दौरान बिग बी के अनसुने किस्से भी जानने को मिल रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनका अपने बेटे अभिषेक बच्चन संग कैसा रिश्ता है?
अहमदाबाद के कुणाल को मिला हॉटसीट पर बैठने का मौका
कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर गुजरात के अहमदाबाद से आए कंटेस्टेंट कुणाल सिंह डोडिया को बैठने का मौका मिलता है. कुणाल अहमदाबाद पुलिस फोर्स में एक यंग पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं. बिग बी कुणाल के साथ गेम शुरू करते हैं और उनके सामने 1000 रुपये का सवाल रखते. ये एक तस्वीर प्रश्न होता है कि ये उपकरण आपके शरीर के किन हिस्सों के ऊपर रखा जाता है.
इस पर कुणाल ऑप्शन ए मुंह और नाक चुन कर सही जवाब देते हैं. पहले कुछ प्रश्नों का सफलतापूर्वक जवाब के बाद, कुणाल पौराणिक कथाओं पर बेस्ड 40 हजार रुपये के प्रश्न पर अटक जाते है और अपनी पहली लाइफलाइन 'ऑडियंस पोल' का इस्तेमाल करते हैं. सवाल था- पांडवों में से किसने मानव रूप में स्वर्ग में प्रवेश किया? सही उत्तर है A-युधिष्ठिर होता है. कुणाल ऑडियंस के साथ जाने का फैसला करते हैं और ये राशि भी जीत लेते हैं.
कैसी है बिग बी की अपने बेटे अभिषेक बच्चन से इक्वेशन?
शो की शुरुआत में कुणाल ने शो में आने के पीछे की वजह बताई थी. उन्होंने बताया था कि वह एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी हैं लेकिन उनके पिता का मानना है कि वह एक जिम्मेदार बेटा नहीं हैं क्योंकि वह घर के कामों में मदद नहीं करते हैं. इसके बाद कुणाल बिग बी से पूछते हैं कि उनकी उनके बेटे अभिषेक बच्चन के साथ कैसी इक्वेशन है. इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, "मैं अभिषेक को अपना दोस्त मानता हूं. एक पुरानी कहावत के अनुसार जब बेटा पिता के जूते पहनता है, तो वे दोस्त बन जाते हैं क्योंकि हम एक ही साइज शेयर करते हैं इसलिए, मेरे सभी जूते अब ले लिए गए हैं. अभिषेक साहब द्वारा क्योंकि यह उन पर अच्छी तरह से फिट बैठता है. "
अभिषेक से सारी बात शेयर कर सकते हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं, “ मैं परिवार के किसी अन्य सदस्य से उस तरह बात नहीं कर सकता जिस तरह मैं अभिषेक के साथ कर सकता हूं. और मेरा मानना है कि उसके साथ भी ऐसा ही है. हम एक-दूसरे से फ्रीली और फ्रेंकली बात करते हैं. अगर हम दोनों में से कोई एक किसी प्रॉब्लम में हैं और कहीं फंस गए हैं, हम बात करते हैं. ये हमारा बॉन्ड है.”
इसके बाद होस्ट अमिताभ बच्चन बच्चन कुणाल के पिता से पूछते हैं कि वह घर के कामों के लिए अपने बेटे के पीछे क्यों पड़े रहते हैं और उनसे अपने बेटे को माफ करने के लिए कहते हैं क्योंकि उन्होंने शो में साबित कर दिया है कि वह गैर-जिम्मेदार नहीं हैं. बिग बी कुणाल की इतनी जिम्मेदारी और आत्मविश्वास से गेम खेलने के लिए तारीफ करते हैं. वहीं कंटेस्टेंट कुणाल कईं पड़ाव पार कर 50 लाख के सवाल पर पहुंच जाते हैं. कुणाल अपमिंग एपिसोड में 50 लाख रुपये के सवाल पर खेलेंगे.
ये भी पढ़ें: Rajinikanth ने योगी आदित्यनाथ के पैर छूने की वजह का किया खुलासा, बोले- 'ये मेरी आदत..'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























