'मैं आज जो कुछ भी हूं, उसका पूरा श्रेय...', शो के नए सीज़न से पहले बोले कपिल शर्मा
Kapil Sharma On His Success: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर से द कपिल शर्मा शो को लेकर आ रहे है. इस बार ये शो और ज्यादा मनोरंजक होने वाला है.

Kapil Sharma On His Success: 'द कपिल शर्मा शो' के मंच पर हंसी-मजाक, गुदगुदाने वाले चुटकुले और हास्य अभिनय की वापसी पूरी तरह से तैयार है, और इस बार, जैसा कि मेजबान ने कहा, यह कुछ के साथ और अधिक मनोरंजक होने वाला है. नए और पुराने चेहरे, जो अपनी प्रफुल्लित करने वाली अदाओं से सभी को हंसाने वाले हैं.
कपिल ने अपनी सफलता का श्रेय किसे दिया?
कपिल अपनी सफलता का श्रेय दर्शकों को देते हैं और इस बारे में भी बात करते हैं कि वह इस बार शो में क्या नया लेकर आने वाले हैं. उन्होंने कहा, "शुरू करने के लिए, मैं आज जो कुछ भी हूं, मैं पूरी तरह से अपने दर्शकों के लिए हूं, जिन्होंने इन वर्षों में मेरे सभी प्रयासों में मेरा समर्थन करना जारी रखा है. मैं इस बार उनके लिए कौन सी नई चीजें ला सकता हूं." उन्होंने कहा कि, "मैं बस इतना कह सकता हूं कि हम इस नए सीजन में कुछ जबरदस्त मनोरंजन लाने के लिए पूरी ताकत से तैयार हैं."
View this post on Instagram
नए सीज़न में कौन कौन दिखेगा?
23 अप्रैल, 2016 को प्रीमियर हुए इस शो ने अब तक तीन सीजन देखे हैं और तीसरा सीजन 5 जून को समाप्त हो गया है. इसकी शुरूआत कपिल और उनकी कॉमेडियन की टीम के साथ हुई थी, जिसमें कीकू शारदा (, सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) और अली असगर (Ali Asgar) शामिल हैं. नए सीजन में सृष्टि रोडे (Srishty Rode), गौरव दुबे (Gaurav Dubey), श्रीकांत मस्की (Srikant Maski) और सिद्धार्थ सागर (Srikant Maski) सहित कलाकार दिखाई देंगे. 'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) पर प्रसारित होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























