'ड्रामा कंपनी' के लॉन्च पर मिथुन ने कहा- सबसे ज्यादा टैलेंट वाले कलाकार हैं कपिल शर्मा
'ड्रामा कंपनी' शो को 'द कपिल शर्मा शो' की टक्कर के तौर पर देखा जा रहा है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के इसी तरह के सवाल का जवाब देते हुए मिथुन ने कपिल शर्मा को सबसे ज्यादा टैलेंट वाला कलाकार बताया है.

नई दिल्ली: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जल्द ही सोनी टीवी के नए कॉमेडी शो 'ड्रामा कंपनी' के जरिए छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं. मिथुन के साथ इस शो में कपिल शर्मा की टीम का हिस्सा रहे अली असगर और सुगंधा मिश्रा के अलावा कपिल के राइवल कृष्णा अभिषेक भी नजर आने वाले हैं. झगड़े के बाद कपिल के शो को अलविदा कहने वाले सुनील ग्रोवर भी बतौर गेस्ट कलाकार इस शो का हिस्सा बनते हुए दिखाई दे सकते हैं.
'ड्रामा कंपनी' शो को 'द कपिल शर्मा शो' की टक्कर के तौर पर देखा जा रहा है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के इसी तरह के सवाल का जवाब देते हुए मिथुन ने कपिल शर्मा को सबसे ज्यादा टैलेंट वाला कलाकार बताया है.

TOI के एक सवाल का जवाब देते हुए मिथुन ने कहा, 'उनके शो का कपिल के शो के साथ कोई मुकाबला नहीं है. भला एक ही चैनल पर आने वाले दो शो का मुकाबला कैसे हो सकता है. कपिल सबसे ज्यादा टैलेंट वाले कलाकार है. उनके शो तक पहुंचना ही हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.

आपको बता दें कि 'ड्रामा कंपनी' शो में मिथुन 'शंभू दादा' का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे जो कि 'ड्रामा कंपनी' के मालिक हैं. पहले खबरें थीं कि कपिल के शो की टीआरपी गिरने के कारण सोनी इस सीरियल को रिपेल्स करने के लिए नया शो लेकर आ रहा है, लेकिन बाद में दोनों शो को एक साथ ही चलाने का फैसला किया गया. इस शो के इस महीने के अंत तक ऑनएयर होने की उम्मीद है.
शो का प्रोमो यहां देखें :
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























