जैस्मिन भसीन को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद आने गए थे पैनिक अटैक, रोते हुए एक्ट्रेस बोलीं- 'भगवान अच्छे लोगों को जल्दी बुला लेते हैं'
Jasmin On Siddharth : जैस्मिन भसीन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद पैनिक अटैक आने लगे थे. उन्हें एक्टर संग ज्यादा टाइम ना बिताने का मलाल भी है,

Jasmin Bhasin On Siddharth Shukla Death: साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. उनके लाखों फैंस और और दोस्तों आज भी एक्टर की याद में तड़पते हैं. वहीं डेली सोप दिल से दिल तक में दिवंगत अभिनेता के साथ काम करने वाली जैस्मीन भसीन ने हाल ही में सिद्धार्थ की मौत की खबर जानने के बाद अपने इमोशनल स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें सिद्धार्थ की मौत के बाद पैनिक अटैक आते थे और उनके साथ ज्यादा समय न बिता पाने के लिए गिल्ट भी फील होता था.
सिद्धार्थ के निधन की खबर के बाद आने लगे थे पैनिक अटैक
दरअसल सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में, जैस्मीन भसीन ने खुलासा किया कि उनके लिए दिल से दिल तक के को-एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत बेहद चौंकाने वाली थी. उन्होंने जिक्र किया कि यह घटना इतनी अचानक हुई कि इससे उन्हें एंग्जायटी अटैक भी आ गया.
सिद्धार्थ संग ज्यादा टाइम ना बिताने पर होता है गिल्ट
दिवंगत अभिनेता के साथ ज़्यादा समय न बिता पाने पर अपनी गिल्ट जाहिर करते हुए जैस्मिन ने कहा, "सब लोग बोलते हैं, 'वक़्त का कुछ पता नहीं,' हम सिर्फ़ बोलते हैं, फ़ॉलो नहीं करते. इस मामले में सच में ऐसा ही हो गया. पता ही नहीं चला, अचानक हो गया."
भगवान अच्छे लोगों को जल्दी बुला लेता है
टशन-ए-इश्क की अभिनेत्री ने यहां तक कहा कि अभिनेता की मौत पर चर्चा करना ‘वास्तव में उन्हें परेशान करता है’ और यही कारण है कि वह इससे बचती रहती हैं. उन्होंने कहा, “जो अच्छे लोग होते हैं, उनको भगवान जल्दी बुला लेता है.”जैस्मिन ने आगे कहा, “हमारे पास बहुत सी बातें थीं जिनके बारे में हम बात करना चाहते थे क्योंकि हम बिग बॉस के सेट पर लंबे समय के बाद मिले थे. मेरी लाइफ में, मैंने सिर्फ़ सुना था एंग्जायटी अटैक और पैनिक अटैक के बारे में लेकिन इसे महसूस भी कर लिया.
जैस्मिन ने कहा कि वे एक-दूसरे से कहते थे, "हां मिलते हैं, हां मिलते हैं लेकिन उसने अचानक इस दुनिया को छोड़ दिया. इस दौरान जैस्मिन काफी भावुक हो गईं और रोने भी लगीं.
कैसे हुई थी सिद्धार्थ शुक्ला की मौत
बता दे कि सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. सिद्धार्थ की अचानक मौत ने हर किसी को सहमा कर रख दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















