Indian Idol 13 Mumtaz: 'इंडियन आइडल' के इन सिंगर के बीच का रिश्ता पूछने लगीं एक्ट्रेस मुमताज, कहा-'तुम दोनों के बीच है कोई चक्कर'
Indian Idol 13 Promo: सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' में इस हफ्ते आएंगे धर्मेंद्र और मुमताज. इन दोनों के आने पर होने वाली है खूब मस्ती.

Indian Idol 13 New Promo: 'इंडियन आइडल 13' (Indian Idol) इन दिनों काफी धूम मचा रहा है. इस शो में देशभर से टैलेंटेड सिंगर ने हिस्सा लिया है और अपने हुनर से वो लोगों का दिल जीत रहे हैं. 'इंडियन आइडल' में हर हफ्ते कोई ना कोई गेस्ट आते हैं और इस बार धर्मेंद्र और मुमताज आने वाले हैं. धर्मेंद्र (Dharmendra) के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन मुमताज (Mumtaz) के बारें बता दें कि वो एक रेट्रो एक्ट्रेस हैं और 70 के दशक की उन्हें टॉप अदाकारा माना जाता था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के दौरान बहुत सी बेहतरीन फिल्में दी हैं.
मुमताज ने पूछा सवाल
'इंडियन आइडल 13' के मंच पर इस हफ्ते धर्मेंद और मुमताज की एंट्री होगी और एंट्री के साथ खूब सारा मस्ती मजाक भी होगा. हाल ही में शो का एक प्रोमों भी आया है, जिसमें मुमताज 'इंडियन आइडल' के सिंगर से कुछ सवाल पूछती नजर आती हैं और वो शर्म के मारे लाल हो जाते हैं. दरअसल, मुमताज और धर्मेंद्र के सामने ऋषि और बिदिप्ता ने अपना परफॉर्मेंस दिया, जिसके बाद मुमताज उन दोनों से पूछती है कि मुझे ऐसा लगा कि आप दोनों में कुछ चक्कर है. है कि नहीं? इस पर ऋषि कहते हैं कि दोस्त हैं और ये बात मुमताज मानने के लिए तैयार नहीं होतीं.
View this post on Instagram
कौन है बिदिप्ता और ऋषि
मुमताज जिन दो सिंगर्स से रिश्ते के बारे में पूछ रही हैं वो हैं बिदिप्ता चक्रवर्ती और ऋषि सिंह. बिदिप्ता जब से इंडियन आइडल आई हैं, अपनी खूबसूरती से लोगों का मन मोह ले रही हैं. सुभाष घई ने उन्हें अपनी फिल्म में एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया था और कुछ दिन पहले करण जौहर ने भी इशारों ही इशारों में बिदिप्ता के एक्ट्रेस बनने की बता कही थी. वहीं, ऋषि की गायकी के बहुत से फैन है. खुद विराट कोहली ऋषि को फॉलो करते हैं.
यह भी पढ़ें- GHKKPM: 'गुम है' की पाखी का पागलपन देख ऑडियंस को आ गया गुस्सा, सोशल मीडिया पर सुनाए ऐसे-ऐसे ताने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























