एक्सप्लोरर
प्रियांक शर्मा की इन आदतों से परेशान उनकी मां ने दी घर से निकालने की धमकी
बिग बॉस खत्म होने के बाद से ही प्रियांक शर्मा सोशल मीडिया के नए स्टार बन गए हैं. ये पहला मौका नहीं है जब उनका कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली: मां, मां होती है, फिर चाहे बात किसी आम आदमी की करें या किसी सेलिब्रिटी की. कोई भी शख्स चाहे कितना बड़ा बन जाए अपनी मां के लिए तो वो बच्चा ही रहता है. मां और बच्चों के रिश्तों में जहां एक ओर अनोखा दुलार और प्यार देखने को मिलता है, तो वहीं कभी-कभी मिठ्ठी नोक-झोंक भी सामने आ जाती है.
मां-बेटे की अनोखी नोक-झोंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा और उनकी मां का है. इस वीडियो में प्रियांक शर्मा की मां उन्हें घर से बाहर निकालने की बात कह रही हैं.
दरअसल मामला ये है कि प्रियांक शर्मा की मां घर में रखे उनके कपड़ो और जूतों से परेशान है. प्रियांक शर्मा की मां ने उन्हें धमकी दी है कि अगर वो अब घर में कपड़े और जूते लेकर आए तो वह उन्हें घर से निकाल देंगी. वैसे बिग बॉस खत्म होने के बाद से ही प्रियांक शर्मा सोशल मीडिया के नए स्टार बन गए हैं. ये पहला मौका नहीं है जब उनका कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाल ही में एक लड़की ने प्रियांक शर्मा को प्रपोज किया था, वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. प्रियांक शर्मा की फैन ने उन्होंने बेहद ही खास अंदाज में किया प्रपोज, मिला दिल छूने वाला जवाब
And she made the entire jury panel cry today along with me . I just wanna thank you for the kind of emotion you have for me and to all the people who have the mutual feelings . I just feel a little bad that I fail to reply each one of you since it’s next to impossible for me . But just want to tell you all and the entire family of mine that I am really thankful to all of you . Without you guys I ain’t anything ! It’s just makes me nostalgic right now , I LOVE YOU GUYS ❤️ whatever I am becoming and reaching is because of you guys . A post shared by Priyank Sharma (@priyanksharmaaa) on
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























