आंखों में आंसू लिए हिना-रॉकी ने खाई शादी की कसमें, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो, बोलीं - ‘मुझे अपनाने के लिए थैंक्यू’
Hina Khan Rocky Jaiswal wedding: हिना खान और रॉकी जायसवाल की शादी का वीडियो भी अब सामने आ चुका है. जिसमें कपल इमोशनल होते हुए कसमें खाता हुआ नजर आया.

Hina Khan Rocky Jaiswal wedding video: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान अब अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की दुल्हन बन चुकी हैं. शादी की तस्वीरों के बाद एक्ट्रेस ने अब एक वीडियो शेयर किया. जिसमें ये कपल एक-दूजे संग शादी की कसमें खाता हुआ दिखाई दिया. वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भावुक होकर हिना-रॉकी ने खाई थी शादी की कसमें
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. वीडियों में रॉकी की दुल्हन बनीं हिना बेहद भावुक नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘प्यार में होना बहुत खूबसूरत है. मुझे नहीं पता कि कल क्या होने वाला है. लेकिन मुझे मेरी कमियों के साथ अपनाने के लिए बहुत थैंक्यू.’
View this post on Instagram
हिना खान ने दिखाई शादी की झलक
वहीं रॉकी भी शादी रजिस्टर करने से पहले हिना खान को अपनी दिल की बात कहते हुए नजर आए. रॉकी ने कहा कि, आप सिर्फ मेरा प्यार ही नहीं है बल्कि मेरी आत्मा भी हो. रॉकी की ये बात सुनकर हिना बहुत ही इमोशनल होती हुए नजर आई. कपल के साथ इस वीडियो में उनकी फैमिली की भी झलक देखने को मिली. एक्ट्रेस की मां भी अपनी बेटी को दुल्हन के रूप में देखकर भावुक होती दिखी.
View this post on Instagram
कैप्शन में हिना खान ने लिखी ये खास बात
इस वीडियो में हिना खान ने अपनी वरमाला से लेकर शादी के कागजों पर अंगूठा लगाने तक की झलक फैंस को दिखाई है. वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि, “ये सिर्फ कसमें नहीं है. हमारी सच्चाई है, हमारी प्रतिबद्धता है और हमारा विश्वास भी है, यही हमें HiRo बनाता है. एक इकाई, एक लक्ष्य, एक बंधन."
कई साल की डेटिंग के बाद हिना-रॉकी ने की शादी
बता दें कि हिना और रॉकी ने करीब 13 साल की डेटिंग के बाद शादी की है. दोनों की मुलाकात हिना के सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी. यहीं दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा. बता दें कि दोनों अलग-अलग धर्म से हैं. इसलिए उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज की है.
ये भी पढ़ें -
करोड़ों की मालकिन हैं टीवी की क्वीन एकता कपूर, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























