'करणवीर को पक्का कोविड था, चुम किसे पसंद आती है', एल्विश यादव का विवादित कमेंट, हुए ट्रोल
Elvish Yadav Derogatory Comment On Chum Darang: एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे रजत दलाल के साथ मिलकर चुम दरांग और करणवीर मेहरा को लेकर विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं.

Elvish Yadav Derogatory Comment On Chum Darang: 'बिग बॉस 18' खत्म हो चुका है लेकिन शो के कंटेस्टेंट की चर्चा अब भी जारी है. सलमान खान के शो के विनर करणवीर मेहरा रहे. शो में करणवीर और कंटेस्टेंट चुम दरांग के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखी गई. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी करण और चुम को कई बार एक साथ देखा गया. वे तस्वीरों में कोजी नजर आए. इसे लेकर अब 'बिग बॉस ओटीटी विनर' एल्विश यादव वे विवादित बयान दे दिया है.
एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट रजत दलाल के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एल्विश रजत से कहते हैं- करणवीर को पक्का कोविड था क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई, इतना टेस्ट कैसे खराब होता है. और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है. नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में किया है.
Ye Chapri ko support karne wale 🤡
— Sahil (@Sahil___018) February 6, 2025
Uneducated & Gawar has proved #AbhishekMalhan #ElvishYadavpic.twitter.com/fQIYaq3g2T
ट्रोल हुए एल्विश यादव और रजत दलाल
चुम दरांग पर ऐसे कमेंट करने को लेकर नेटिजन्स सोशल मीडिया पर एल्विश यादव और रजत दलाल को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा है- 'ऐसा नस्लवादी एक बड़ा हारा हुआ शख्स है जो भारतीय युवाओं के लिए सबसे खराब मिसाल पेश कर सकता है.' दूसरे ने लिखा- 'घटिया लोग इज्जत कमाने में बहुत टाइम लगता है लेकिन इज्जत गवाने में ज्यादा टाइम नहीं लगता. कुछ तो शर्म करो एल्विश यादव और रजत दलाल.'



एल्विश यादव और रजत दलाल पर एक्शन की मांग
इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- 'सोशल मीडिया इन गुंडों के असर से युवा मन में ऐसी सोच को बसाने का एक ऐसा जरिया है जो सब तबाह कर सकता है. पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ नस्लवादी कमेंट इन गुंडों के लिए अवैध है और इन्हें कानून की तरफ से सजा दी जानी चाहिए.'
ये भी पढ़ें: 'सत्यानाश कर दिया...', 'गोरी हैं कलाईयां' का रीमेक सुनकर गुस्साए लोग, मेकर्स को सुनाई खरी-खोटी
Source: IOCL






















