बेस्ट फ्रेंड रहीं एकता कपूर और मोना सिंह के रिश्ते में आई खटास, कर दिया है इंस्टाग्राम पर एकदूसरे को अनफॉलो?
मोना सिंह ने एकता कपूर की सीरीज 'क्या हुआ तेरा वादा', 'इतना कारो न मुझे प्यार', 'कवच', 'कहने को हमसफर हैं' और अब 'मॉम-मिशन ओवर मार्स' जैसे कई शो में काम कर चुकी हैं.

इन दिनों बी-टाउन के गलियारे में ऐसे खबरे हैं कि डेली सोप क्वीन एकता कपूर और उनकी दोस्त टीवी अभिनेत्री मोना सिंह में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मोना सिंह जिन्होंने एकता कपूर की कई सीरीज में काम किया है वह एकता के निजी पार्टी फंक्शन में शरीक नहीं हुई हैं. ऐसे मौकों पर दोनों अक्सर एक साथ नजर आ जाते थे, लेकिन मोना सिंह की यह गैरमौजूदगी दोनों के बीच खटास की तरफ इशारा जरूर कर रही है.
स्पॉटब्यॉय को दोनों के एक करीबी सूत्र ने बताया कि दोनों के बीच इन दिनों बात-चीत बंद है.
बीते दिनों एकता कपूर की दो बड़ी वेब सीरीज 'मॉम- मिशन ओवर मार्स' जिसमें मोना सिंह भी नजर आने वाली है, इसके अलावा दिव्यांका त्रिपाठी और राजीव खंडेलवाल स्टारर 'कोल्ड लस्सी और चिकेन मसाला' का ट्रेलर लॉन्च था. जेडब्लू मैरिएट में हुए इस इवेंट में मोना सिंह की गैरमौजूदगी ने इस बात को और शह दे दी कि एकता और उनके बीच की दोस्ती में दरार पड़ गई है.
मीडिया को इस बात की खबर लगी कि मोना अस्वस्थ होने के कारण इस इवेंट में शामिल नहीं हो पाईं थीं, लेकिन स्पॉटब्वॉय सुप्रतिष्ठित सूत्र का कहना है कि मोना ने जानबूझकर लॉन्च के इवेंट में शरीक नहीं हुईं क्योंकि हाल ही में उनके और एकता की बीच एक तर्क हो गई जिसके बाद वे दोनों बात नहीं कर रही थीं, इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया.
मोना जिसने 'जस्सी जैसी कोई नहीं' के साथ अपना पहला शो किया, एकता कपूर की सीरीज 'क्या हुआ तेरा वादा', 'इतना कारो न मुझे प्यार', 'कवच', 'कहने को हमसफर हैं' और अब 'मॉम-मिशन ओवर मार्स' जैसे कई सीरीज में काम कर चुकी हैं.
Source: IOCL





















