अब 1 घंटे के लिए ही टेलीकास्ट होगा सलमान खान का '10 का दम', इन सीरियल्स की टाइमिंग में भी हुआ बदलाव
नए टाइम स्लॉट में सोनी टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'क्राइम प्रेट्रोल' का समय भी बदला गया है. अब यह शो सोमवार से आधा घंटे पहला यानी कि 11 बजे ही शुरू होगा.

सोनी टेलीविजन ने सीरियल्स की गिरती टीआरपी के बीच बड़े बदलाव करने का फैसला किया है. सोनी की ओर से शो के नए प्रोमो जारी किए गए हैं, जिनमें सीरियल्स के टाइम को बदलने की जानकारी दी गई है.
सोनी टीवी ने बड़ी उम्मीदों के साथ सलमान खान का 'दस का दम' शुरू किया था. लेकिन पहले तो यह शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 20 से बाहर रहा, फिर किसी तरह से टॉप 20 में जगह बना पाया. यह शो सोमवार और मंगलवार रात 8.30 से 10 बजे तक ऑनएयर होता है. पर टीआरपी में बेहतर परफॉर्म नहीं करने के चलते अब शो का टाइम घटाकर 1 घंटे की कर दिया गया है. यह शो अब रात 8.30 से 9.30 तक ही टेलीकास्ट होगा.
वहीं 'ये प्यार नहीं तो क्या' के टाइम में भी बदलाव हो गया है. प्रोमो में दी जानकारी के मुताबिक यह सीरियल में 9.30 बजे ऑनएयर होगा. इसके अलावा बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को ऑनएयर होने वाला 'जिंदगी के क्रासरोड' शो भी एक अब एक घंटे के लिए ऑनएयर होगा.
25th June onwards, watch Siddhant and Anushka redefine the meaning of love on #YehPyaarNahiTohKyaHai at a new time, Mon-Fri at 9:30 PM. pic.twitter.com/adNs8dVrPG
— Sony TV (@SonyTV) June 23, 2018
नए टाइम स्लॉट में सोनी टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'क्राइम प्रेट्रोल' का समय भी बदला गया है. अब यह शो सोमवार से आधा घंटे पहला यानी कि 11 बजे ही शुरू होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















