Dipika Kakar Ibrahim Video: दर्द में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का हॉस्पिटल से सामने आया वीडियो, पति शोएब इब्राहिम दे रहे दिलासा
Dipika Kakar Ibrahim Video: दीपिका कक्कड़ को लिवर में टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर है. शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ का हेल्थ अपडेट दिया.

Dipika Kakar Ibrahim Video: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों परेशानी में हैं. दीपिका को लिवर में ट्यूमर हो गया है. उनके पति शोएब इब्राहिम ने वीडियो बनाकर इसकी जानकारी फैंस को दी और दीपिका के लिए दुआ मांगी. शोएब ने बताया कि दीपिका की सर्जरी होनी है.
बात दें कि हाल ही में दीपिका और शोएब को हॉस्पिटल जाते हुए देखा गया था. शोएब दीपिका के चेकअप के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल गए थे.
दीपिका कक्कड़ का वीडियो वायरल
इसी बीच दीपिका का हॉस्पिटल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में दीपिका पहले व्हील चेयर पर दिख रही हैं और फिर वो हॉस्पिटल के बिस्तर पर नजर आ रही हैं. शोएब और दीपिका की मां उनके साथ दिख रही हैं और उन्हें दिलासा देते दिख रहे हैं. शोएब दीपिका के साथ बात कर रहे हैं. दीपिका बार-बार शोएब का हाथ पकड़ रही हैं.
View this post on Instagram
बेटे के जन्म का वीडियो हो रहा वायरल
लोग इस वीडियो को दीपिका के लिवर ट्यूमर के इलाज के दौरान वीडियो बता रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये सच नहीं है. ये वीडियो पुराना है और दीपिका की डिलीवरी के समय का है. शोएब इब्राहिम ने दीपिका की डिलीवरी का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था. इस वीडियो 20 जून 2023 का है. दीपिका ने 21 जून को बेटे रूहान को जन्म दिया था.
अब दीपिका लिवर ट्यूमर से जूझ रही है. शोएब ने बताया कि दीपिका को पहले पेट में दर्द हुआ था. जब ये दर्द बंद नहीं हुआ तो उन्होंने डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने फिर लिवर ट्यूमर के बारे में बताया. डॉक्टर ने कहा कि उनकी सर्जरी होनी है. दीपिका और शोएब बेटे रुहान को लेकर टेंशन में हैं. क्योंकि रुहान बिना दीपिका के रहता नहीं है.
ये भी पढ़ें- रूमर्ड गर्लफ्रेंड Shivangi Joshi को कुशाल टंडन ने किया बर्थडे विश, बोले- हीरे की तरह चमको
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















