क्या Bigg Boss 18 के लिए था करण वीर मेहरा संग चुम दरंग का रोमांटिक बॉन्ड? बोलीं- 'हम सिर्फ घर के अंदर के लिए...'
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 काफी खबरों में रहा. करण वीर मेहरा शो के विनर बने. करण वीर मेहरा का शो में चुम दरंग संग लव अफेयर देखने को मिला.

Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 अब खत्म हो गया है. बिग बॉस 18 को अपना विनर मिल गया है. करण वीर मेहरा शो के विनर बने है. करण का शो में एक्ट्रेस चुम दरंग के साथ रोमांस और दोस्ती देखने को मिली थी. अब चुम ने करण संग दोस्ती को लेकर रिएक्ट किया है.
करण संग रोमांटिक कनेक्शन पर बोलीं चुम दरंग
रोमांटिक बॉन्ड के सवाल पर न्यूज 18 Showsha से बातचीत में चुम दरंग ने कहा, 'ये दोस्ती आगे बढ़ेगी. हम लोगों ने सिर्फ घर के अंदर के लिए दोस्ती नहीं बनाई है. निश्चित रूप से. घर के बाहर भी दोस्ती चलेगी.'
जब उनसे पूछा गया कि क्या करण और वो रोमांटिक तौर पर साथ हैं? इस पर हंसते हुए चुम ने कहा- 'मुझे ये नहीं पता.'
View this post on Instagram
करण की जीत से खुश हैं चुम दरंग?
बता दें कि चुम दरंग फाइनलिस्ट में से एक हैं. वो टॉप 5 में थीं. शो से बाहर आने के बाद जब उनसे पूछा गया कि वो किसे जीतते देखना चाहती हैं तो चुम ने कहा था- 'मैं चाहती हूं कि करण जीते. प्लीज जीते. ट्रॉफी घर आनी चाहिए.' अपने एविक्शन और करण की जीत पर चुम ने कहा था- 'मैं बहुत खुश हूं. लेकिन थोड़ी निराश भी हूं कि मैं ट्रॉफी जीत नहीं पाई. मैं टॉप 5 में थी और मेरे दोस्त ने ट्रॉफी जीती. मैं उम्मीद कर रही थी कि मैं जीतूंगी. पर ऐसा नहीं हुआ, कोई बात नहीं.'
कौन बना बिग बॉस 18 का विनर?
बिग बॉस 18 की बात करें तो 19 जनवरी को शो का फिनाले हुआ था. करण वीर मेहरा विनर बिने हैं. वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहें. वहीं रजत दलाल सेकंड रनरअप बने. अविनाश मिश्रा टॉप 4 में पहुंचे थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























